Advertisement
बिहार परचा लीक आयोग, नाॅर्थ-इस्ट के कई राज्यों में चल रही छापेमारी
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी की एक टीम नार्थ-इस्ट के कुछ राज्यों में छापेमारी कर रही है. इसमें मणिपुर, असम आदि शामिल हैं. एसआइटी पूरी खामोशी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआइटी को खास जानकारी हाथ लगी हुई है़ इसको लेकर छापेमारी जारी है़ इस बार […]
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी की एक टीम नार्थ-इस्ट के कुछ राज्यों में छापेमारी कर रही है. इसमें मणिपुर, असम आदि शामिल हैं. एसआइटी पूरी खामोशी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआइटी को खास जानकारी हाथ लगी हुई है़ इसको लेकर छापेमारी जारी है़ इस बार बड़ा खुलासा किया जायेगा और कुछ और बड़े चेहरे पुलिस के शिकंजे में आयेंगे. हालांकि, कार्रवाई के संबंध एसआइटी का कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. लेकिन कार्रवाई अंदरखाने जारी है. इसके अलावा एसआइटी ने प्रिटिंग प्रेस के कुछ लोगों से पूछताछ किया है़.
सेटिंग के जरिये नौकरी पानेवाले 60 लोगों से भी चल रही पूछताछ : पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किये गये पवन कुमार की जो डायरी पुलिस के लगी थी, उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं. इसमें सबसे खास बात यह रही कि डायरी में 60 ऐसे लोगों के नामों का जिक्र था, जिन्हें सेटिंग से प्रतियोगी परीक्षा पास करायी गयी है और वे नौकरी कर रहे हैं. पुलिस सूत्राें के अनुसार डायरी में इसका ब्योरा था कि किस कैंडिडेट के पास कितना पैसा बकाया है. कितना मिल गया है, कितना वसूलना है. ऐसे कैंडिडेट का नाम और माेबाइल नंबर डायरी में मौजूद हैं. इस पर एसआइटी ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया और अब नौकरी कर रहे लोगों की तलाश में है. कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. इसमें पुलिस ने सीडीआर को आधार बनाया है. जिन लोगों के नंबर डायरी से मिले हैं, उनका कनेक्शन सेटिंग गैंग से कब से था यह देखा जा रहा है. कितनी बार बात हुई है. बात के दिन और तारीख चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा और नौकरी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
कोचिंग संचालकों से भी हो रही है पूछताछ : एसआइटी ने बिहार भर के कई कोचिंग संचालकों को टारगेट पर लिया है. इनसे पूछताछ भी हुई है. एसआइटी इनसे सेटिंग का पूरा खेल जानने की कोशिश कर रही है.
अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन सभी पर नजर रखी जा रही है. कुछ लोग पटना से बाहर भाग गये हैं जिनकी तलाश में छापेमारी हो रही है. एसआइटी की एक टीम दोबारा कोलकाता गयी है. वहीं पर तकनीकी अनुसंधान के जरिये पूरे मामले को खंगाला जा रहा है.
पेपर लीक मामले में रोहतास से जुड़े तार
पटना. बीएसएससी पेपर लीक मामले के तार रोहतास से जुड़ गये हैं. एसआइटी को यहां से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. सेटिंग कराने के आरोप में डेहरी-आॅन-सोन से एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें, तो हिरासत में लिये गये छात्र का नाम अनीश उर्फ गोलू है. एसआइटी को गोलू से कुछ और सेटिंगबाजों के नाम की जानकारी मिली है. पुलिस उन्हें तलाश रही है. पुलिस रोहतास से कुछ और गिरफ्तारी कर सकती है.
औरंगाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों में छापेमारी जारी : पेपर लीक मामलों की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसका लिंक बिहार के कई जिलों से जुड़ रहा है. पटना के अलावा औरंगाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों में सेटिंग करनेवाले लोगों की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. एसआइटी की तरफ से लगातार छापेमारी और पूछताछ जारी है. हालांकि, अभी तक किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.
तीन लोग हिरासत में : एसआइटी ने बीएसएससी पेपर लीक मामले में तीन लाेगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इन लोगों को दूसरे जिले से उठा कर लाया गया है. रिमांड पर लिये गये छह लोगों से कुछ खास जानकारी हासिल हाेने के बाद एसआइटी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उधर, रिमांड पर लिये गये रामाशीष, अटल विहारी, नितिन उर्फ सनोज, रामेश्वर, रामसुमेर, आलोक रंजन का रिमांड शनिवार को पूरा हो गया. रविवार की सुबह सभी को बेऊर जेल भेज दिया जायेगा.
परमेश्वर, अविनाश और रामाशीष को रिमांड के लिए दी जायेगी अर्जी : अब बीएसएससी के सचिव निलंबित परमेश्वर राम को रिमांड पर लेने की तैयारी है. एसआइटी उनसे पूछताछ करेगी. इसमें परमेशवर को वे साक्ष्य दिखाये जायेंगे, जिससे यह साबित होता है कि उसका कनेक्शन रामाशीष और अटल बिहारी से है. मोबाइल फोन का सीडीआर इसमें शामिल है. इसके अलावा एसआइटी दोबारा रामाशीष को भी साथ में रिमांड पर लेगी. परमेश्वर राम और रामाशीष से आमने-सामने पूछताछ होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement