22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतान की चाहत में विवाहिता की हत्या

बिक्रम: थाना क्षेत्र के चिहुता गांव में शुक्रवार की देर रात विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने गला दबा कर दी. लड़की के माता-पिता के द्वारा पुलिस को सूचित किये जाने के बाद शव को जमीन खोद कर निकला गया. बताया जाता है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव निवासी महेंद्र मांझी ने बिक्रम पुलिस […]

बिक्रम: थाना क्षेत्र के चिहुता गांव में शुक्रवार की देर रात विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने गला दबा कर दी. लड़की के माता-पिता के द्वारा पुलिस को सूचित किये जाने के बाद शव को जमीन खोद कर निकला गया. बताया जाता है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव निवासी महेंद्र मांझी ने बिक्रम पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी सुनीता देवी (22 वर्ष) की हत्या ससुरालवालों द्वारा कर दी गयी है और शव को ठिकाने लगा दिया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका के परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने बेनिबिगहा बधार से जमीन खोद कर शव को बरामद किया. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता महेंद्र मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया है कि उसने अपनी बेटी कि शादी तीन साल पूर्व चिहुता गांव निवासी मल्लु मांझी के पुत्र भोला मांझी से हिंदू रिति-रिवाज के साथ की थी.

संतान और दहेजलोभी परिवारले उसे बराबर प्रताड़ित करते थे. शुक्रवार की रात मौका देख कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गांव के बधार में जमीन खोद कर गाड़ दिया गया. उक्त मामले में मृतका के पति,ससुर और सास को नामजद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बेनीबिगहा बधार में पुलिस ने युवती का शव बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें