थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका के परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने बेनिबिगहा बधार से जमीन खोद कर शव को बरामद किया. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता महेंद्र मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया है कि उसने अपनी बेटी कि शादी तीन साल पूर्व चिहुता गांव निवासी मल्लु मांझी के पुत्र भोला मांझी से हिंदू रिति-रिवाज के साथ की थी.
संतान और दहेजलोभी परिवारले उसे बराबर प्रताड़ित करते थे. शुक्रवार की रात मौका देख कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गांव के बधार में जमीन खोद कर गाड़ दिया गया. उक्त मामले में मृतका के पति,ससुर और सास को नामजद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बेनीबिगहा बधार में पुलिस ने युवती का शव बरामद किया.