पटना: पटना मेट्रो परियोजना और लोहिया पथ चक्र की संरचना का एक बार फिर से अध्ययन किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने दोनों प्रोजेक्टों के एलाइनमेंट के सुपर स्ट्रक्चर को एक साथ समाहित करा कर रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी है. विभाग इसका अध्ययन भारत सरकार की एजेंसी राइट्स से कराने की तैयारी कर रहा है. जिन रूटों पर मेट्रो रेल का कॉरिडोर तैयार किया गया है, उसी रूट पर पथ निर्माण विभाग द्वारा लोहिया पथ चक्र का निर्माण कराया जा रहा है.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को पत्र भेज कर सूचित किया था कि पटना मेट्रो कॉरिडोर पर किसी तरह के निर्माण कराने के पहले इसकी सूचना व अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त कर लिया जाये. इधर पथ निर्माण विभाग द्वारा बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र लिये लोहिया पथ चक्र का काम शुरू कर दिया.
इसे देखते हुए नगर विकास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को पटना मेट्रो के एलायनमेंट भेजा. उसके साथ विभाग ने इसके संबंध में दोनों के निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया. इधर पथ निर्माण विभाग ने लोहिया पथ चक्र और मट्रो के रूटों की संरचना का एक साथ सुपर इंपोज कराकर रिपोर्ट भेज दिया है. अब नगर विकास एवं आवास विभाग इसका अध्ययन करायेगा. अधिकारियों का मानना है कि पटना मेट्रो के निर्माण में इससे कोई परेशानी नहीं होगी. मेट्रो का भूमिगत रूट 20 मीटर नीचे तैयार होता है. इसमें कोई बाधा आने पर मेट्रो के एलायनमेंट में थोड़ी तब्दीली होगी.