27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर व दक्षिण बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा, तेजस्वी ने किया पीपा पुल का उद्घाटन

पटना / हाजीपुर : बिहार की राजधानी पटना को पूरे उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल के बन जाने से लाखों लोगों को अब जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उत्तर बिहार के लिये दूसरे लाइफ लाइन पीपा पुलिस का उद्घाटन आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. […]

पटना / हाजीपुर : बिहार की राजधानी पटना को पूरे उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल के बन जाने से लाखों लोगों को अब जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उत्तर बिहार के लिये दूसरे लाइफ लाइन पीपा पुलिस का उद्घाटन आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. 89 करोड़ की लागत से बने 1.5 किलोमीटर लंबे और 16 फुट चौड़े पीपा पुल को एशिया का सबसे लंबा पीपा पुल बतायाजारहा है. 160 पीपा और 5 किलोमीटर अप्रोच रोड से बनेइस पीपा पुल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने छौकिया गांव ने आयोजित सभा स्थल से लोगों को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 4 साल में गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच 6 लेन पुल बन जायेगा. 5 हज़ार करोड़ की लागत से बनरहा यह पुल विश्व का सबसे लंबा पुल होगा.

पीपा पुल से अब जाम होगा कम-यात्री

मौके पर स्वाथ्य मंत्री तेज प्रताप यादव,सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, पुल निगम के परामर्शी सुधीर कुमार,विधायक प्रेमा चौधरी,डॉ.एज़या यादव,एमएलसी सुबोध राय, डीएम रचना पाटिल,एसपी राकेश कुमार आदि उपस्थित थे. गौरतलब हो कि इस पुल के बन जाने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर छोटी और मझोली गाड़ियों का भार कम होगा. यात्री वाहन अब महात्मा गांधी सेतु की जगह पीपा पुलिस से गुजरेंगे. यह पुल लोगों को जाम से मुक्ति दिलायेगा. पुल के बन जाने से हाजीपुर सहित उत्तर बिहार के छोटे और मझोले वाहनों के मालिक काफी खुश हैं. पीपा पुल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे आम यात्री नरेश ने बताया कि अब उन्हें महात्मा गांधी सेतु पर जाने की कोई जरूरत नहीं. वह अब पीपा पुल से ही हाजीपुर और पटना जाना चाहेंगे. वहीं हाजीपुर में नर्स का काम करने वाली हर्षिता ने बताया कि पीपा पुल के शुरू हो जाने से समय का बचत होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी.

लोगों को होगी सुविधा

इस लंबे पुल के चालू हो जाने से उन लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी जो रोजाना महात्मा गांधी सेतु पर जाम में फंसते हैं. जानकार मानते हैं कि पीपा पुल से शादी विवाह में छोटी गाड़ियां आराम से उस पार चल जायेंगी. जबकि बड़े वाहन गांधी सेतु से गुजरेंगे. पीपा पुल पर मोटरसाइकिल और छोटे वाहन आराम से उस पार जा सकते हैं. उन्हें अब गांधी सेतु पर जाने की आवश्यकता नहीं है. पीपा पुलिस से छोटे-मोटे माल लदे वाहन भी जा सकते हैं. पुल काफी मजबूत है और इसमें काफी लोहा लगा हुआ है. इस डेढ़ किमी लंबे पीपा पुल के चालू होने से हाजीपुर की तरफ तेरासिया दियारा, जरुआ, महनार रोड की ओर कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. पटना साइड में इससे अशोक राजपथ व पहाड़ी जीरो माइल की ओर निकलना आसान होगा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इस दौरान गांधी सेतु पर वाहनों की आवाजाही पूर्ववत जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें