कोर्ट ने एसआइटी को पूरे राज्य में चल रहे बालू के अवैध खनन और इसमें शामिल माफियाओं की जांच, इसे रोकने के उपायों पर एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. एक महीने बाद 21 मार्च को मामले की अगली सुनवाई हाेगी.
याचिकाकर्ता के वकील ने भोजपुर के संदेश इलाके में अवैध बालू खनन के मामले को उठाते हुए कहा कि इससे जहां राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं ट्रकों में बालू ओवरलोड कर ले जाने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं.