पटना: ब्रेन हेमरेज की शिकायत को लेकर आइजीआइएमएस अस्पताल में भरती मनेर के विधायक भाई विरेंद्र की हालत में सुधार आने लगा है. शुक्रवार को उन्हें डॉक्टरों ने न्यूरो वार्ड से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया. प्राइवेट वार्ड के रूम नंबर एक में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में उनकी तबीयत का इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भाई विरेंद्र को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की पूछताछ की. लालू के अलावा कई नेता व मंत्रियों ने विधायक के स्वास्थ्य हालत को देखने पहुंचे.
इधर आइजीआइएमएस के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि उनकी हालत में काफी सुधार आ रहा है. अब अच्छे से लोगों से बातचीत कर रहे हैं. गौरतलब है कि ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर भाई विरेंद्र को गुरुवार को आइजीआइएमएस अस्पताल में भरती कराया गया है.