इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कला संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू नेता शिवशंकर प्रसाद निषाद, चंद्रिका सिंह दांगी सहित अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी जननायक को श्रद्धांजलि दी. राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा समारोह में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ निर्गुण और भजन गायन किया गया.
वहीं, प्रदेश जदयू कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभागार में कर्पूरी ठाकुर की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधान परिषद सदस्य चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो रामवचन राय, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डाॅ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.