पुलिस ने जब उसके दोस्त को पकड़ा और पूछताछ की, तो उसने बताया कि वे लोग शादी करना चाहते थे. उससे उसने एक हीरे की अंगूठी मांगी थी और वह नहीं दे पाया था. अब पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि उक्त दोस्त कि इसमें क्या भूमिका है. इसके लिए पुलिस मेडिकल जांच का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि छात्रा का एक ब्वाॅयफ्रेंड था और उससे पूछताछ की गयी है. इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है. अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. छात्रा ने मंगलवार की रात ही सुसाइड कर लिया था, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं लग पायी थी.