इसी क्रम में वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि सरकारी सेवा में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन ससमय संबंधित विभाग/कार्यालय को भेजवाना सुनिश्चित करें तथा इसकी दैनिक समीक्षा करते हुए निष्पादन एवं लंबित मामलों के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करें.
Advertisement
प्रमाणपत्रों के सत्यापन में हो रही लापरवाही : डीएम
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा के क्रम में पाया कि विभिन्न कार्यालयों से सत्यापन के लिए प्राप्त प्रमाणपत्र काफी दिनों से लंबित पड़े हुए हैं. इसे देख अग्रवाल ने कहा कि प्रमाणपत्रों का ससमय सत्यापन नहीं किया जाना कार्यालय के कर्मियों की मनमानी एवं लापरवाही दिखाता […]
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा के क्रम में पाया कि विभिन्न कार्यालयों से सत्यापन के लिए प्राप्त प्रमाणपत्र काफी दिनों से लंबित पड़े हुए हैं. इसे देख अग्रवाल ने कहा कि प्रमाणपत्रों का ससमय सत्यापन नहीं किया जाना कार्यालय के कर्मियों की मनमानी एवं लापरवाही दिखाता है. उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना को मामले के संबंध में जांच करते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र ससमय सत्यापन किया जाना आवश्यक है.
लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या किसी कर्मी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा होगी. जिलाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इससे संबंधित कितने मामले कार्यालय द्वारा निष्पादित किये गये हैं तथा कितने मामले लंबित हैं, उसकी दैनिक समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र का ससमय सत्यापन नहीं भेजे जाने से संबंधित अभ्यर्थी को परेशानी होती है. जिलाधिकारी ने प्रमाणपत्र ससमय सत्यापन नहीं करने के लिए जिम्मेवार कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement