पटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा बुलायी गयी आज विशेष कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट का तृतीय और अंतिम अनुपूरक पेश किया गया. गुरुवार को हुई विशेष कैबिनेट की बैठक में सिर्फ इस एक एजेंडा को ही पास किया गया. यह अनुपूरक बजट विधान मंडल के मौजूदा सत्र में पेश होगा और फिर वहां से पास होने के बाद यह लागू होगा. इस वजह से इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
परंतु सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, यह तृतीय अनुपूरक बजट करीब आठ हजार करोड़ का होगा. यह अनुपूरक इस बजट का अंतिम है और इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के बजट को बचे हुए एक महीने में पूरी तरह से खर्च करने की कवायद शुरू हो जायेगी.