किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में कल शाम अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सदर थाना अंतर्गत रुइधासा मोहल्ले में कल शाम सईदा खातून की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गयी.
इस मामले का आरोपी युवक सरफराज उर्फ लड्डन इस घटना के बाद से अपने परिवार सहित घर छोडकर फरार हो गया. सईदा खातून और सरफराज में पहले से ही विवाद चल रहा था.मनोज ने बताया कि पुलिस ने पिछला पंचायत के पतलवा गांव स्थित मकई के एक खेत से कल शाम एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया.उन्होंने बताया कि मृतक महिला का नाम जैरुन निशां (35) और पुरुष का नाम इकबाल हुसैन (30) है.
मनोज ने बताया कि महिला की गला रेतकर तथा पुरुष की गला दबाकर हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि शवों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है इन दोनों की हत्या कहीं और किए जाने के बाद उनके शवों को यहां मकई के खेत में लाकर फेंक दिया गया. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.