पटना : भारतीय जनता पार्टी के पटना साहिब से सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक निजी चैनल से बातचीत में अपना दर्द एक बार फिर बयां किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने यूपी चुनाव के प्रचार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखने से बेहद आहत हैं. उन्होंने मीडिया को बयान दिया है कि देश के सबसे बड़े स्टार प्रचारक को पार्टी भूल गयी है. शत्रु ने कहा कि यूपी चुनाव के लिए जारी चालीस लोगों की लिस्ट में उनका नाम नहीं होना यही दर्शाता है. शत्रु ने कहा कि पहले भी उन्हें बाहर रखा गया और अब भी उन्हें बाहर रखा गया है. शत्रु ने इशारों-इशारों में बिहार चुनाव के परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि अब यूपी की लिस्ट से मुझे बाहर कर दिया गया है.
शत्रु ने कहा कि हर चुनाव के लिए पीएम को परेशान करना ठीक नहीं होता. चुनाव प्रचार के कार्य का बंटवारा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी ने बिहार और दिल्ली की हार के बाद सबक सीख गयी होगी. शत्रु ने कहा कि मैं पूरा यूपी को जानता हूं. शत्रु ने कहा कि भले मैं चुनाव प्रचार में नहीं हूं लेकिन मेरी पूरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. शत्रु ने कहा कि वे लालू-नीतीश दोनों का सम्मान करते हैं.