28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परचा लीक पर सियासी बयानबाजी तेज

बीएसएससी परचा लीक मामले में बयानबाजी तेज हो गयी है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में राजनीतिक कनेक्शन की जांच की मांग की है. वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने किसी भी दोषी को बख्शे नहीं जाने की बात कही है. परचा लीक कांड के राजनीतिक कनेक्शन की जांच हो […]

बीएसएससी परचा लीक मामले में बयानबाजी तेज हो गयी है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में राजनीतिक कनेक्शन की जांच की मांग की है. वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने किसी भी दोषी को बख्शे नहीं जाने की बात कही है.
परचा लीक कांड के राजनीतिक कनेक्शन की जांच हो : मोदी
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीएसएससी परचा लीक मामले में राजनीतिक कनेक्शन की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआइ कर सकती है, तो इस मामले की क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि एसएसपी मनु महाराज की क्षमता पर कोई शक नहीं है, लेकिन वह उस स्तर के अधिकारी नहीं हैं कि इसकी जांच कर सकें. पूरे मामले की जांच सीबीआइ या कोई सक्षम एजेंसी से करायी जाये. मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के वाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मोदी ने कहा कि साढ़े सात साल तक भाजपा गंठबंधन की सरकार रही, लेकिन कोई घपला-घोटाला नहीं हुआ. जबकि, इस सरकार में कई घोटाले हुए हैं. अधिकतर घोटालों के सूत्रधार नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के करीबी लोग हैं. अधिकतर मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, मोदी ने शशिकला के मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह राजनेताओं के लिए संदेश भी है.
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि परचा लीक मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. बिहार की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंसूबे पर सवाल खड़ा करना, सूरज को दीया दिखाने के समान है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा ऐसे मामलों को तूल देती है. मुख्य सचिव और गृह सचिव पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. सब जानते हैं कि इन लोगो के काम करने का तरीका क्या रहा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जान लें सरकार रहे या जाये, नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी और कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को कई हक नहीं कि वह किसी अधिकारी या फिर नेता पर सवाल उठायें. उन्होंने कहा कि मोदी अक्सर बिहार पुलिस अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं.
हिम्मत है, तो मोदी नाम बताएं : नीरज कुमार
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने परचा लीक मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह छद्म भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें हिम्मत हो तो उन सबके नाम बतायें जिन पर वह आरोप लगा रहे हैं. मोदी नाम इसलिए नहीं बता रहे, क्योंकि उन्हें आशंका है कि कहीं उनके कुनबे भाजपा के लोग ही इसमें शामिल न हों. राजद नेताओं पर बरसते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार में रहकर सरकार की आलोचना सहन नहीं किया जायेगा.
पटना : पेपर लीक कांड के बाद सचिव द्वारा की गयी स्वीकारोक्ति की जांच सीटिंग जज अथवा सीबीआइ से ही संभव है, पर बिहार सरकार नहीं चाहती है कि इस मामले की की जांच सीबीआइ से हो. उक्त बातें रालोसपा (अ) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह, सचिव मधेश्वर सिंह और मनोज लाल दास मनु ने कहीं. वहीं, महिला रालोसपा की अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने कहा कि सरकार को शिक्षा और परीक्षा घोटालों का संज्ञान लेना चाहिए. इसके खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें