19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने आइटी सेल के कंप्यूटर में लगायी आग

पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी, लेकिन अब भी 1543 छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इससे उनके परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद संकट के बादल छा गये हैं. इसमें 300 से 350 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने दो कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म भर दिया है. इससे आक्रोशित दर्जन भर छात्रों […]

पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी, लेकिन अब भी 1543 छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इससे उनके परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद संकट के बादल छा गये हैं. इसमें 300 से 350 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने दो कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म भर दिया है. इससे आक्रोशित दर्जन भर छात्रों ने रविवार को बिहार बोर्ड में घुस कर जबरदस्त हंगामा किया. छात्र जबरन बोर्ड के दूसरे तल्ले पर स्थित आइटी सेल में घुस गये और वहां रखे एक कंप्यूटर में आग लगा दी. तब तक कोतवाली थाना को भी खबर कर दी गयी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी छात्र भाग गये.
.
चार दिनों से लगा रहे थे चक्कर : एडमिट कार्ड के लिए ये छात्र पिछले चार दिनों से बिहार बोर्ड का चक्कर लगा रहे थे. परीक्षा की तैयारियों को लेकर समिति कार्यालय का मुख्य द्वार रविवार को भी खुला हुआ था. सुबह 11 बजे ही करीब 15 छात्र समिति कार्यालय पहुंचे और हंगामा करते हुए अंदर तक घुस गये. होमगार्ड के रोकने के बावजूद छात्रों ने आइटी सेल में घुस कर कंप्यूटर में आग लगा दी. उस समय आइटी सेल में कोई पदाधिकारी नहीं थे. घटना के बाद समिति के सचिव ने अज्ञान छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत की. कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है. इसके बाद समिति कार्यालय में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. वहीं, कई दिनों से एडमिट कार्ड के इंतजार में सैकड़ों परीक्षार्थी दिन भर समिति कार्यालय के गेट के बाहर खड़े रहे.
ये सारी हुई गलतियां
एक ही छात्र का दो बार भर दिये गये फॉर्म
सैकड़ों छात्रों का चालान जेनरेट नहीं हुआ
परीक्षा फॉर्म स्लिप की जांच नहीं की प्राचार्य ने
परीक्षार्थियों को कॉलेज की जगह साइबर कैफे भेजा गया
संख्या से अधिक परीक्षार्थियों का भराया गया चालान
बोर्ड की ओर से भी लापरवाही
स्कूल-कॉलेज में कंप्यूटर नहीं और ऑनलाइन फॉर्म भरने का दिया आदेश
कई प्राचार्य भी कंप्यूटर साक्षर नहीं हैं, ऐसे में यह आदेश हवा-हवाई लगती है
रजिस्ट्रेशन नंबर स्लिप नहीं मिला, इससे नाम और एड्रेस में मिलान नहीं हो पाया
चेक लिस्ट कॉलेज और स्कूलों को नहीं भेजा गया
दो बैंकों में चालान भरने की प्रक्रिया होने से पैसे जमा करना पेचीदा था.एक गिरफ्तार, 50 अज्ञात पर प्राथमिकी : एडमिट कार्ड नहीं मिलने के आरोप में बिहार बोर्ड में रविवार को जम कर हंगामा हुआ. मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. नामजद आरोपी अरुण कुमार निवासी सीतामढ़ी को गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि हिरासत में लिये गये छह लोगों को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है.
अन्य की तलाश चल रही है.
गड़बड़ियां काॅलेज और स्कूल स्तर पर हुई हैं. फॉर्म भरने में पूरी पारदर्शिता रहे, इसके लिए सारी जिम्मेवारी प्राचार्यों को दी गयी थी. कई कॉलेज गलत तरीके से फॉर्म भरवाना चाहते हैं. ऐसे कॉलेजों को चिह्नित कर करवाई की जायेगी. जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
अनूप कुमार सिन्हा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें