Advertisement
प्रशासन ने हाथ खींचा, नहीं हो सकी गंगा आरती
पटना : बिहार पर्यटन विकास निगम द्वारा 12 फरवरी से प्रस्तावित गांधी घाट पर होने वाली गंगा अारती का आयोजन नहीं हो सका. जिला प्रशासन ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए फिलहाल इसे बंद रखने का निर्देश दिया है. इस कारण तीन सौ अधिक पर्यटकों को निराश लौटना पड़ा. ज्ञात को कि पर्यटन निगम […]
पटना : बिहार पर्यटन विकास निगम द्वारा 12 फरवरी से प्रस्तावित गांधी घाट पर होने वाली गंगा अारती का आयोजन नहीं हो सका. जिला प्रशासन ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए फिलहाल इसे बंद रखने का निर्देश दिया है. इस कारण तीन सौ अधिक पर्यटकों को निराश लौटना पड़ा. ज्ञात को कि पर्यटन निगम की ओर से हर शनिवार व रविवार को गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. लेकिन, मकर संक्रांति के दिन हुए नाव हादसे के बाद इसे बंद कर दिया गया था. पर्यटन निगम ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर 12 फरवरी से गंगा आरती शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें प्रशासन से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की थी. लेकिन, अंतिम समय में प्रशासन ने प्रस्तावित गंगा आरती का आयोजन नहीं करने की सलाह पर्यटन निगम को दिया. इस कारण 12 फरवरी को होने वाली गंगा आरती को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन पर्यटन निगम को जेटी के पास टूटे रेलिंग का तत्काल मरम्मत करने का आदेश, ताकि यहां आने वाले पर्यटक सुरक्षित महसूस कर सकें.
कोट :
निगम की ओर से जिला प्रशासन से 12 फरवरी को प्रस्तावित गंगा आरती के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने का अनुरोध किया था. लेकिन, अंतिम समय में जिला प्रशासन ने कई बिंदुओं पर असहमति जताते हुए फिलहाल गंगा आरती नहीं कराने का अनुरोध किया है. वैसे घाट पर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अगर और कैमरे की जरूरत होगी, तो उसे बढ़ा दिया जायेगा. अगली तिथि की घोषणा पर्यटन निगम द्वारा की जायेगी. उमा प्रसाद सिंह, एमडी, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement