पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एयर ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन, असम प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में शुक्रवार की मध्य रात आग लग गयी. गोदाम में रखे सामान जल कर राख हो गये. मौके पर पहुंची सात फायर यूनिट ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. अगलगी की इस घटना में लगभग लाखों रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अंदेशा है.
अगलगी का कारण अस्पष्ट है.गोदाम के इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह शुक्रवार की शाम को गोदाम बंद कर घर चले गये थे. रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि गोदाम में आग लग गयी है. सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर यूनिट ने आग बुझाने का कार्य आरंभ किया. आग लगभग चार बजे सुबह बुझाया जा सकी. गोदाम के इंचार्ज ने बताया कि गोदाम के मालिक सत्यदेव गोयल दिल्ली में रहते हैं. अगलगी में लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति जल गयी है. अगलगी में गोदाम में रखे चप्पल, जूता, इलेक्ट्रिक वायर, स्टील बरतन, मोबिल, गैस का चूल्हा व लकड़ी के फ्रेम समेत अन्य कीमती सामान जल गये हैं. इंचार्ज ने इस संबंध में थाना व फायर ब्रिगेड में भी लिख कर दिया है.
अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फायरकर्मियों का कहना है कि संभव हो कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अगलगी की यह घटना घटी हो. मामले में जांच- पड़ताल चल रही है.