Advertisement
वाट्सएप ग्रुप रखेगा नजर : 1254 परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा को अब कुछ ही दिन रह गये हैं. 14 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा में नकल पर पूरी तरह नजर रखने और निगरानी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार इंटर एग्जाम 2017 नाम से एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में शिक्षा […]
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा को अब कुछ ही दिन रह गये हैं. 14 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा में नकल पर पूरी तरह नजर रखने और निगरानी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार इंटर एग्जाम 2017 नाम से एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी, हर प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, तमाम जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता सह मुख्य सेक्रेसी पदाधिकारी शामिल होंगे. व्हाट्स एप ग्रुप से प्रदेश भर की परीक्षा पर नजर रखी जायेगी. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की सूचना, समस्या और शिकायत होने पर तुरंत इस ग्रुप पर अपडेट किया जायेगा.
अब चाहे एडमिट कार्ड की दिक्कतें हो या फिर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी हो. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में परीक्षा से जुड़े हर अधिकारी को शामिल किया गया है. इससे प्रदेश भर में कहीं पर कुछ भी हो, तो इसकी सूचना तुरंत सभी को मिल सकेगी.
निष्कासन की भी सूचना
अब तक परीक्षा में निष्कासन की जानकारी केवल कंट्रोल रूम में दी जाती थी. लेकिन इस बार हर पाली में कितने परीक्षार्थी निष्कासित हुए, इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को तुरंत ग्रुप में डालनी होगी. साथ में परीक्षा निष्कासन का कारण भी बताना होगा. हर अधिकारी को ग्रुप में परीक्षा संबंधित हर सूचना को तुरंत अपडेट करने का निर्देश अध्यक्ष ने दिया है.
24 घंटे कंट्राेल रूम
इंटर परीक्षा के संचालन के लिए 12 फरवरी से कंट्रोल रूम शुरू किया जायेगा. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. परीक्षा के संचालन तक 12 से 25 फरवरी तक यह कंट्रोल रूम काम करेगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या सूचना कंट्रोल रूम में दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि जो भी सूचना या शिकायत दर्ज करवायेंगे, उनसे टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी लिया जायेगा, जिससे समस्या को दूर कर संबंधित व्यक्ति को सूचित किया जायेगा.
टेलीफोन नंबर : 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249
फैक्स नंबर : 0612-2230599, 2227587, 2233423
इ-मेल आइडी – coe.interbseb@gmail.com
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा होने के बाद उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हर उत्तरपुस्तिका पर बार कोडिंग की जायेगी. इसकी प्रक्रिया से जिलाशिक्षा पदाधिकारी को अलग रखा जायेगा. उत्तरपुस्तिका पर बारकोडिंग का काम निर्वाचन की तर्ज पर होगा. इसकी निगरानी जिला पदाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षक करेंगे. बार कोडिंग के लिए हर सेंटर पर सिक्रेसी ऑफिसर के साथ चीफ सेक्रेसी ऑफिसर रहेंगे. इसकी जानकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तमाम अधिकारियों को दिया. इस मौके पर समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक यू के चौबे समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
बार कोडिंग सेंटर पर सीसी टीवी से नजर : हर जिला मुख्यालय में बार कोडिंग सेंटर बनाया जायेगा. इस सेंटर पर ही परीक्षा बाद उत्तरपुस्तिका को जमा किया जायेगा. बार कोडिंग कक्ष में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी. सेंटर के बाहर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. इस दौरान हर सेंटर की वीडियोग्राफी भी समिति द्वारा करवायी जायेगी. जिला परीक्षा नियंत्रक के रूप में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लगाया गया है.
कोडिंग होने के बाद रिपोर्ट जायेगी डीएम को : उत्तरपुस्तिका पर बार कोडिंग का सारा काम सेक्रेसी ऑफिसर की पूरी टीम करेगी. सारी उत्तरपुस्तिकाओं की बार कोडिंग के बाद उसकी रिपोर्ट सेक्रेसी ऑफिसर को तैयार करनी है और इसकाे संबंधित जिले के डीएम के पास जमा करना है. बार कोडिंग के समय कोई भी पदाधिकारी या कर्मी जो बार कोडिंग का काम करेंगे, उन्हें माेबाइल रखने की अनुमति नहीं है.
कदाचार पर कार्रवाई : बार कोडिंग करने के लिए 38 जिलों में बार कोडिंग सेंटर बनाया गया है. बार कोडिंग के समय गलती या कदाचार करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हाेगी. समिति की मानें, तो कदाचार में संलिप्तता होने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, सरकारी सेवक आचार नियवावली 1976, बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement