Advertisement
बिहटा में 24 भट्ठियां की गयीं ध्वस्त
पांच हजार लीटर जावा महुआ शराब बहायी बिहटा : शुक्रवार की शाम थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नाव से सोन नदी पार कर तारेगना टोक पर चल रही महुआ शराब की दो दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर पांच हजार लीटर जावा महुआ को बहाया व 50 लीटर महुआ शराब जब्त […]
पांच हजार लीटर जावा महुआ शराब बहायी
बिहटा : शुक्रवार की शाम थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नाव से सोन नदी पार कर तारेगना टोक पर चल रही महुआ शराब की दो दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर पांच हजार लीटर जावा महुआ को बहाया व 50 लीटर महुआ शराब जब्त की.
दानापुर : शराब के साथ सात कारोबारी गिरफ्तार
रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात रामजयपाल रोड में आंबेडकर डेंटल कॉलेज के पास छापेमारी कर 28 लीटर शराब के साथ सात कारोबारियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में चुल्हाईचक निवासी श्याम बाबू, मनेर के सराय का डब्ल्यू कुमार, नौबतपुर के दुलारचंद , दानापुर नासरीगंज निवासी वारु मांझी व झखड़ी महादेव निवासी चंपा देवी, सीता देवी और देवंती देवी को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, दानापुर पुलिस ने शराब के नशे में दो लोगों को नासरीगंज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मंटू पाल नासरीगंज व दिनेश पासवान दुधिया के निवासी हैं.
खगौल : मगध एक्स. से 30 बोतल शराब बरामद
शुक्रवार को दिल्ली से आनेवाली मगध एक्सप्रेस की महिला बोगी से जीआरपी लावारिस अवस्था में 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की. शराब एक बैग में सीट के नीचे लावारिस अवस्था में रखी हुई थी. हालांकि, पुलिस को देख कर कारोबारी फरार हो गये. बरामद शराब पर यूपी से लायी जा रही थी.
मोकामा : 151 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार
मरांची पुलिस ने 151 पाउच शराब के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पटना सिटी के मालसलामी इलाके का विशाल कुमार है.
पुलिस ने बताया कि विशाल झारखंड से अवैध तरीके से शराब लाकर मरांची में कई लोगों को आपूर्ति करता था. विशाल से शराब की डिलीवरी ले रहा मरांची निवासी विनोद कुमार निकल भागा. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पालीगंज : देसी शराब के साथ चार पकड़ाये
पालीगंज पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा. पुलिस ने अहले सुबह कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर जानकी मांझी,कमलेश बिंद को और खपुरा गांव से कमलेश मांझी व शनिचर मांझी को देसी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पकड़ा.
मनेर : शराब के साथ महिला पकड़ी गयी
नगर पंचायत क्षेत्र के जमीरगंज, बाजारपर के नजदीक शुक्रवार की शाम को मनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर शराब के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 70 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान क्रीमाता देवी उर्फ रिंकी देवी रूप में की गयी है. पुिलस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement