Advertisement
बिजली में फ्रेंचाइजी व्यवस्था हो सकती है खत्म
पटना : बिजली कंपनी के लिए फ्रेंचाइजी को बिजली देना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. सालाना 500 करोड़ से अधिक की बिजली इनको दी जाती है लेकिन सरकार को इसके एवज में राजस्व के रूप में मिलता है सिर्फ साढ़े तीन सौ करोड़ ही. फ्रेंचाइजी वाले शहर के लोग बिजली की कमी का […]
पटना : बिजली कंपनी के लिए फ्रेंचाइजी को बिजली देना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. सालाना 500 करोड़ से अधिक की बिजली इनको दी जाती है लेकिन सरकार को इसके एवज में राजस्व के रूप में मिलता है सिर्फ साढ़े तीन सौ करोड़ ही. फ्रेंचाइजी वाले शहर के लोग बिजली की कमी का रोना रोते हैं जबकि बिजली कंपनी भी जितनी की बिजली देती है उतनी राशि नहीं मिल रही है.
फ्रेंचाइजी कंपनियों पर बिजली कंपनी का 300 करोड़ से अधिक का बकाया भी है. हर महीने 44 करोड़ से अधिक की बिजली इनको दी जाती है. जबकि फ्रेंचाइजी लेने वाली कंपनियां सरकार को राजस्व वसूल कर मात्र तीस करोड़ ही महीना वापस कर रही है. 14 करोड़ के मासिक घाटे को देखते हुए सरकार के स्तर पर फ्रेंचाइजी व्यवस्था को समाप्त करने पर विचार चल रहा है. राज्य में भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में बिजली वितरण की व्यवस्था फ्रेंचाइजी के जिम्मे है. इनके पास पौने पांच लाख के करीब उपभोक्ता हैं.
बिजली वितरण, रखरखाव से लेकर बिजली बिल वसूली इनके ही हवाले है. कंपनी ने जब यह व्यवस्था की तो उसकी सोच थी कि लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी लेकिन बिजली कंपनी का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. बिजली कंपनी इन फ्रेंचाइजी कंपनियों को जो बिजली देती है उसपर हर महीने 14 से 15 करोड़ का बकाया रह जाता है. फ्रेंचाइजी के जिम्मे मुजफ्फरपुर में 2.10 लाख भागलपुर में 1.50 लाख व गया में 1 लाख के करीब उपभोक्ता हैं.
भागलपुर को हर महीने 12 करोड़ की गया को 14 और मुजफ्फरपुर को 18 करोड़ की बिजली कंपनी देती है. इसके एवज में बिजली कंपनी को भागलपुर से 8 से 9 करोड़, गया से 10 और मुजफ्फरपुर से 11 से 12 करोड़ रुपया मिलता है. हर महीने 14 करोड़ से से अधिक का बकाया बिजली कंपनी का रह जा रहा है.
बिजली कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार सालाना 168 करोड़ का बकाया रह जाता है. तीनों फ्रेंचाइजी कंपनी पर 300 करोड़ से अधिक का बकाया हो गया है. बकाये को लेकर मामला कोर्ट में भी है. कंपनी में फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त करने पर विचार चल रहा है. भागलपुर के आयुक्त ने वहां के फ्रेंचाइजी के खिलाफ सरकार को रिपोर्ट भी भेज चुके हैं.
भागलपुर में बिजली की व्यवस्था से वहां को लोग खिन्न है हैं तो फ्रेंचाइजी के कार्यकलाप में बिजली कंपनी.
मंत्री ने कहा
सरकार बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित है. फ्रेंचाइजी कंपनियों पर बकाये को लेकर बिजली कंपनी गंभीर है. कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होगी वह किया जायेगा.
बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री.
बेहतर बिजली के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित
सरकार बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित है. फ्रेंचाइजी कंपनियों पर बकाये को लेकर बिजली कंपनी गंभीर है. कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होगी वह किया जायेगा.
बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement