23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति का पैसा छात्र कोष में डाल कर निकाल ली राशि

जांच के दौरान पकड़ में आयी बड़ी गड़बड़ी राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू साइ में पायी गयीं कई खामियां स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्राचार्य का एक दिन का वेतन रोक दिया पटना : बिना कोई बैठक और सूचना के प्राचार्य ने छात्रों के छात्रवृत्ति की राशि को छात्र कोष में डाला और […]

जांच के दौरान पकड़ में आयी बड़ी गड़बड़ी
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू साइ में पायी गयीं कई खामियां
स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्राचार्य का एक दिन का वेतन रोक दिया
पटना : बिना कोई बैठक और सूचना के प्राचार्य ने छात्रों के छात्रवृत्ति की राशि को छात्र कोष में डाला और उसकी निकासी कर ली. इसका खुलासा जिला शिक्षा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में बुधवार को हुआ है.
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू साइ धनरुआ के प्राचार्य ने लगभग 24 लाख राशि छात्रवृत्ति के मद में जमा न करके छात्र कोष में जमा कर दी थी और बाद में इसमें से 12 लाख तीन हजार 572 रुपये राशि की निकासी कर उसे खर्च भी कर लिया. वित्तीय अनियमतिता का मामला सामने आया है. इसके लिए अब डीइओ मेदो दास ने स्कूल प्राचार्य से 24 घंटे के अंदर स्पष्ट्रीकरण मांगा है.
स्कूल प्राचार्य द्वारा इस वित्तीय अनियमितता के कारण स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व प्राचार्य का एक दिन का वेतन भी रोक दिया गया है. अगर 24 घंटे के अंदर स्कूल प्राचार्य इस मामले को स्पष्ट नहीं करेंगे, तो आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा. स्कूल के निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल का न तो समय सारणी बनायी जाती है और न ही छात्रों
की उपस्थिति की दर्ज की जाती है. 10वीं को छोड़ जुलाई 2016 से एक भी छात्र की उपस्थिति दर्ज नहीं है.छात्रवृत्ति की राशि तीन, पांच और अाठ जनवरी 2015 को पांच -पांच लाख रुपये व नौ जनवरी को आठ लाख 30 हजार रुपये निकाला गया है. कुल 23 लाख रुपये की निकासी की गयी है. इसी तरह से छात्रवृत्ति कोष से परीक्षा, बिजली, परिचय पत्र, शिक्षक दिवस, बालचर के लिए 20 फरवरी 2015 से 31 मार्च 2016 तक कुल 12 लाख तीन हजार 572 राशि निकाली गयी है.
निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में पढ़ाई को कोई माहौल नहीं दिखा है. बच्चे पढ़ाई के समय परिसर में खेल रहे थे. बिना बैठक के छात्रवृत्ति का पैसा छात्रकोष से निकाल लिया गया है, जो वित्तीय अनियमितता है. इसकी जांच होगी और फिर कार्रवाई होगी.
मेदाे दास, डीइओ, जिला शिक्षा कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें