Advertisement
डीएल, वाहन निबंधन फीस वृद्धि पर राहत की उम्मीद
पटना : ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के निबंधन, प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस फीस सहित अन्य मदों में केंद्र द्वारा फीस बढ़ाने के बाद परिवहन विभाग खुद के फीस वृद्धि में राहत दे सकती है. इसके लिए विभाग फीस वृद्धि प्रस्ताव पर फिर से समीक्षा कर रही है. केंद्र से फीस अधिक होने के कारण विभाग […]
पटना : ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के निबंधन, प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस फीस सहित अन्य मदों में केंद्र द्वारा फीस बढ़ाने के बाद परिवहन विभाग खुद के फीस वृद्धि में राहत दे सकती है.
इसके लिए विभाग फीस वृद्धि प्रस्ताव पर फिर से समीक्षा कर रही है. केंद्र से फीस अधिक होने के कारण विभाग अब और अधिक बोझ लोगों को नहीं देने पर विचार कर रही है. विभाग ने जिन मदों में फीस वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है उसका केंद्र द्वारा बढ़ाये गये फीस से तुलना हो रहा है. फीस वृद्धि में अगर केंद्र द्वारा अधिक बढ़ा दिया गया है तो ऐसे में विभाग राहत देने की सोच रही है.
परिवहन विभाग बीस साल बाद वाहन फीस में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया. प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी.
यहां तक कि लोगों से उस पर आपत्ति व सुझाव भी लिये गये. इसके बाद केवल विभाग से फीस वृद्धि का नोटिफिकेशन होना बाकी था. इससे पहले केंद्र द्वारा बढ़ाये गये वाहन फीस को लेकर विभाग ने फिलहाल फीस वृद्धि स्थगित कर दिया.
फीस को लेकर हो रही तुलनात्मक समीक्षा
विभागीय सूत्र ने बताया कि विभाग द्वारा वाहन फीस वृद्धि संबंधी प्रस्ताव पर तुलनात्मक समीक्षा हो रही है. केंद्र द्वारा बढ़ाये गये फीस को देख कर विभाग उस फीस का मिलान कर रही है जिसमें वह भी वृद्धि की है. विभाग उन मदों में फीस कम रखेगी, जिससे लोगों को अधिक जेबें ढीली नहीं करना पड़े.
परिवहन विभाग द्वारा पहले लिये जानेवाले फीस
वाहन फीस विभाग द्वारा प्रस्तावित बढ़ोतरी वाहन फीस (इस पर होगी समीक्षा)
लर्निंग लाइसेंस जांच फीस20 150
कंडक्टर लाइसेंस 20 150
फोटो बदलने का फीस 10 90
डुप्लिकेट कॉपी 20 150
अस्थायी निबंधन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति 10 490
कांट्रैक्ट कैरेज परमिट एक क्षेत्र के लिए 1050 3000
कांट्रैक्ट कैरेज परमिट दो क्षेत्र 1250 4000
प्रदूषण जांच केंद्र लाइसेंस फीस 5000 12000
जांच केंद्र का नवीकरण 5000 12000
केंद्र की फीस वृद्धि के बाद वर्तमान फीस
एक वाहन का लर्निंग लाइसेंस 290 रुपये
दो वाहनों का लर्निंग लाइसेंस 480 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस एक वाहन 990 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस दो वाहन 1290 रुपये
लोन पर खरीद दुपहिया वाहन फीस 500 रुपये
तीन पहिया व चार पहिया वाहन एक हजार रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement