22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद परीक्षा रद्द करने पर निर्णय: संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सरकार जांच के बाद ही तय करेगी कि कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय पदों के लिए ली गयी परीक्षा को रद्द किया जाये या नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार इतनी सक्षम है कि वो किसी भी मामले को हल्के में […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सरकार जांच के बाद ही तय करेगी कि कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय पदों के लिए ली गयी परीक्षा को रद्द किया जाये या नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार इतनी सक्षम है कि वो किसी भी मामले को हल्के में नहीं लेती है.
बीएसएससी में इस गड़बड़ी को लेकर एसआइटी की गठन कर दी गयी है. आयोग के तरफ से परचा लीक के मामले को महज अफवाह ठहराये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और जांच के आदेश दिये. उन्होंने साफ कहा कि इस मामले की जांच मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर खुद करेंगे. सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को इस बात की चिंता करने कि कतई जरूरत नहीं कि सरकार क्या करेगी? सरकार छात्रों के हित में फैसला लेगी, किसी के दबाव में सरकार काम नहीं करती है.
सिंह ने कहा कि पटना पुलिस इतनी सक्षम है कि वो किसी भी मामले को जल्द सुलझा सकती है. बिहार पुलिस के आइजी और डीआइजी लेवल के अधिकारी मामले की मॉनीटरिंग करेंगे. जल्द ही जांच पूरी हो जायेगी और जो सच्चाई है वो सामने आ जायेगा. इसके बाद सरकार तय करेगी कि परीक्षा को रद्द करना है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें