Advertisement
ईंट-भट्ठा बनाने से पूर्व सिया से लेनी होगी पर्यावरण की स्वीकृति
पटना : एक ओर जहां पांच ब्लॉक में नये ईंट-भट्ठों पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, अब जिले में गठित राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा ईंट-भट्ठों पर रोक लगाने के लिए सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके जरिये अब पांच हेक्टेयर से कम एरिया में ईंट-भट्ठों के लिए पर्यावरण की […]
पटना : एक ओर जहां पांच ब्लॉक में नये ईंट-भट्ठों पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, अब जिले में गठित राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा ईंट-भट्ठों पर रोक लगाने के लिए सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके जरिये अब पांच हेक्टेयर से कम एरिया में ईंट-भट्ठों के लिए पर्यावरण की स्वीकृति डिया और उससे अधिक होने पर सिया द्वारा दी जायेगी. ऐसे में वर्ष 2015 में जहां, बिहार में 993 ईंट-भट्टों की पर्यावरण स्वीकृति दी गयी. वहीं, वर्ष 2016 में एक भी ईंट-भट्टे को स्वीकृति नहीं मिल सकी है.
अन्य कई बड़े प्रोजेक्टों, पत्थर खनन व बालू खनन आदि को भी अब पर्यावरण की स्वीकृति कम दी जा रही है. इससे बीते वर्ष 2015-16 में सिया द्वारा जहां चारों प्रोजेक्टों को मिलकार 1,320 प्रोजेक्टों को पर्यावरण की स्वीकृति दी गयी. वहीं, वर्ष 2016-17 इसकी संख्या मात्र आठ रही.
इसके अलावा वर्ष 2015-16 में 293 बालू खनन परियोजना, 993 ईंट-भट्ठा, 22 पत्थर खनन व 12 बड़े प्रोजेक्टों को पर्यावरण की स्वीकृति मिली. वर्ष 2016 में पत्थर खनन के लिए पांच ही बड़े प्रोजेक्टों को दिया गया है. इन सभी प्रोजेक्टों में प्रदूषण कम करने के उपायों को अपनाने संबंधी कार्य किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement