Advertisement
सात किलोमीटर की दूरी दो घंटे में हुई पूरी
मालवाहक और यात्री वाहनों की टूट रही रफ्तार, लोग हो रहे परेशान पटना सिटी : जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से मीठापुर बस स्टैंड की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में दो घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है. यह स्थिति बाइपास पर बीते तीन दिनों से कायम है. […]
मालवाहक और यात्री वाहनों की टूट रही रफ्तार, लोग हो रहे परेशान
पटना सिटी : जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से मीठापुर बस स्टैंड की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में दो घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है. यह स्थिति बाइपास पर बीते तीन दिनों से कायम है.
दरअसल लगन की वजह से वाहनों का दबाव कायम रहने, बेतरतीब परिचालन और यात्री व मालवाहक वाहनों की तादाद बढ़ने की स्थिति में तीसरे दिन मंगलवार को भी जाम रहा. जाम में फंसे वाहन रेंगते हुए आगे निकल रहे थे. कुछ इसी तरह की स्थिति महात्मा गांधी सेतु पर भी थी. सेतु पर भी वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम रही. यातायात पुलिस मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश में जुटी थी. यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
65 से 70 हजार गाड़ियों का दबाव : एनएच व सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों की मानें, तो सामान्य दिनों में सेतु पर 40 से 45 हजार मालवाहक व यात्री वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन शादी-विवाह व रैली के दरम्यान गाड़ियों की संख्या 65 से 70 हजार तक पहुंच जाती है. गांधी सेतु पर स्थिति यह है कि वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 38 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर जाम लगा हुआ था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement