23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 हजार बीघे में होगी सिंचाई : सीएम

साैगात . दरधा नदी पर लवाइच-रामपुर बराज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन तीन दशकों से की जा रही मांग हुई पूरी मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की जनता बीते करीब तीन दशकों से दरधा नदी पर लवाइच-रामपुर बराज के निर्माण की मांग कर रही थी, जो आज पूरी हो गयी. यह बात रविवार को […]

साैगात . दरधा नदी पर लवाइच-रामपुर बराज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
तीन दशकों से की जा रही मांग हुई पूरी
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की जनता बीते करीब तीन दशकों से दरधा नदी पर लवाइच-रामपुर बराज के निर्माण की मांग कर रही थी, जो आज पूरी हो गयी. यह बात रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लवाइच-रामपुर बराज का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जब पहली बार 1989 में वे बाढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गये थे, उस वक्त धनरूआ के कुछ लोगों ने बिना योजना के ही उनसे इस बराज का शिलान्यास करा दिया था, लेकिन राशि के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो सका था.
बाद में 2014 के जनवरी में एनडीए के साथ मेरी सरकार ने इस बराज का विधिवत शिलान्यास किया, लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ पायी थी. इसके बाद सूबे में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद हमने जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह से इस बराज का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया था. इसके बाद इस कार्य में तेजी आयी. उन्होंने कहा कि इस बराज से धनरूआ प्रखंड की आठ हजार हेक्टेयर भूमि यानी 32 हजार बीघे में पटवन संभव हो सकेगा. इसके लिए यहां के पइन का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
बाढ़ और सुखाड़ से किसानों को राहत दिलाने के लिए जल संसाधन विभाग को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक का काम बाढ़ से बचाव करना और दूसरे का काम किसानों के खेतों में पटवन के लिए सिंचाई योजनाओं का विकास करना है. सूबे में कुल 59 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन अब तक 29 लाख हेक्टेयर में ही इसकी व्यवस्था हो पायी है. इसमें से भी 21 लाख हेक्टेयर में ही इसकी क्षमता उपलब्ध करायी जा सकी है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि इससे लोगों को 10 हजार करोड़ की राशि की बचत हुई है और उनका परिवार आज सुखमय जीवन जी रहा है.
इतना ही नहीं, शराबबंदी से हुई बचत के कारण लोगों के खान-पान में सुधार आया और उनकी क्रय क्षमता बढ़ी. इससे बाजार में भी तेजी आयी है. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी को लेकर अधिकारियों को परोक्ष रूप से चेतावनी दी कि इसमें कोताही बरतनेवाले अधिकारी बच नहीं सकेंगे. उन्होंने चीन में अफीम की पाबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि इसके बाद चीन ने काफी तरक्की की. बिहार में नशे पर रोक से इसे भी कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकेगा.
केंद्र सूबे के विकास के लिए नहीं दे रहा पैसा : तेजस्वी यादव
मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागंठबंधन सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बीते एक साल में हमारी सरकार रात-दिन मेहनत कर सूबे का विकास कर रही है. उन्होंने केंद्र पर सूबे की विकास राशि को नहीं देने का आरोप लगा कहा कि हर हाल में बिहार अपना अधिकार लेकर रहेगा. वित्त मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के विकास कर रही है, इसमें कहीं भी राजनीति नहीं है.
जल संसाधन और योजना विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की.
मौके पर स्थानीय विधायक रेखा देवी , प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्र सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, जिला अधिकारी संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी सायली धूरत, धनरूआ प्रमुख सोहाना जेवी खातून, मो शाहिद ,राजद के वरष्ठि नेता राजकिशोर प्रसाद, युगेश्वर प्रसाद,धन्नी यादव, धनरूआ राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, जदयू नेता जगदीश प्रसाद कुशवाहा, ललन आजाद, वेद प्रकाश आदि मौजूद थे.
पालीगंज : रविवार को सिगोड़ी में अपनी निश्चय यात्रा के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से करीब 1425.86082 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने सात योजनाओं का उद्घाटन और 21 योजनाओं का शिलान्यास किया़
सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले महागंठबंधन ने सात निश्चय योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे अब पूरा कर रहे हैं. इसके पूर्व, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिगोड़ी पहुंचे. वहां से सीधे सड़क मार्ग से नरौली गांव पहुंचे .वहां सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया. कई घरों में जाकर बिजली,शौचालय, नल के पानी आदि की जांच की. उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र के अपग्रेड करने की घोषणा की़ मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है.
शिलान्यास
आइटीआइ भवन का शिलान्यास
प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पालीगंज
दुल्हिनबाजार दिहुली कटिया पर संपर्क पथ
हादी नगर से महाराजगंज संपर्क पथ
मधवां रोड से मुरारचक संपर्क पथ
बेला खराटी खुर्द चिरैयाटांड़ पथ
एनखां महादलित टोला संपर्क पथ
वैवन से अलीपुर संपर्क पथ
दुल्हिनबाजार से गिरी टोला पथ
नरमा देवी स्थान से संपर्क
पालीगंज से वरुणा में पुनपुन नदी के बायें बांध पर कटाव निरोधक कार्य
पालीगंज से नरौली में पुनपुन नदी के बायें बांध पर कटा निरोधक कार्य
पालीगंज के महाराजगंज गांव से में पुनपुन से बायें बांध पर कटाव निरोधक
हादीनगर पुनपुन नदी घाट के बायें तरफ बांध पर कटाव निरोधक कार्य
पालीगंज के पिजरामा गांव में पुनपुन नदी के बायें बांध पर निरोधक कार्य
पालीगंज के सोहरा गांव में पुनपुन के बांध पर कटाव निरोधक कार्य
पालीगंज के सिगोड़ी गांव में पुनपुन के बायें बांध पर कटाव निरोधक कार्य
अलीपुर गांव में पुनपुन नदी के बायें बांध पर कटाव निरोधक कार्य
बहादुरगंज पुनपुन नदी घाट पर बायें तरफ कटाव निरोधक कार्य
बउंआ, देवरिया मठिया नेरिया , नोनियाचक में पुनपुन नदी कटाव निरोधक कार्य
दुल्हिनबाजार प्रखंड में किसान भवन के निर्माण का शिलान्यास
उद्घाटन
प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर
प्लस टू उच्च विद्यालय मेरा खानपुरा
गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय भरतपुरा
नरौली में पेयजल आपूर्ति योजना
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय पालीगंज
नरौली गांव में पक्कीकरण योजना
पालीगंज अस्पताल में बुलाया का स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन.
मसौढ़ी : रविवार को धनरूआ में लवाईच-रामपुर बाजार के उद्घाटन सभा में स्थानीय विधायक रेखा देवी ने जब मसौढ़ी बेर्रा बांध पर बराज बनाने की मांग उठायी, तो उसी पल सभा में मौजूद जल संसाधन व योजना एवं विकास विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बीच सभा में बेर्रा बांध पर बराज बनाने की घोषणा कर दी.
बाद में सभा को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बेर्रा बांध पर बराज निर्माण की मंजूरी देते हुए इसका डीपीआर जल्द बना कर वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को सौंपे जाने की बात कही बता दें कि बेर्रा बांध पर बराज बनाने की मांग को लेकर बीते माह राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती स्थानीय विधायक रेखा देवी के साथ मुख्यमंत्री से मिली थीं. बेर्रा बांध पर बराज बनाने की घोषणा के बाद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मसौढ़ी में बेर्रा बांध पर बराज बन जाने से यहां के किसानों को सिंचाई की व्यापक सुविधा उपलब्ध होगी. बेर्रा बांध पर बराज बन जाने से मसौढ़ी व धनरूआ के साथ जहानाबाद के करीब दर्जनों पंचायत को लाभ होगा.
लवाईच-रामपुर बराज एक नजर में
दरधा नदी पर निर्मित लवाईच-रामपुर बराज 64.60 मीटर लंबा है. 30.29 करोड़ की लागत से बन कर तैयार बराज की कुल लंबाई 64.60 मीटर है . कुल 15 फाटक ( स्यूलिश गेट) लगाये गये हैं.
बराज में 11 मुख्य फाटक हैं, जिनकी चौडाई 2.5 मीटर है ,जबकि चार अंडर फाटक लगाये गये हैं और इनकी चौडाई दो मीटर है .धनरूआ प्रखंड के रामपुर, लवाईच, किरानीचक, कोसुत, थुंभा पर, सिकोहा, लरहा, खडीहा, अंजनी, बौरही आदि गांवों की करीब आठ हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें