27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही थाने में जमे पुलिस अधिकारियों का होगा तबादला

पटना : लगातार एक ही थाने में तीन साल से जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला होगा. इसके साथ ही वैसे पदाधिकारी जो छह साल से एक ही जिले में हैं, उनका दूसरे जिले में तबादला किया जायेगा. इसके लिए जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें डीआइजी शालिन, एसएसपी […]

पटना : लगातार एक ही थाने में तीन साल से जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला होगा. इसके साथ ही वैसे पदाधिकारी जो छह साल से एक ही जिले में हैं, उनका दूसरे जिले में तबादला किया जायेगा. इसके लिए जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें डीआइजी शालिन, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा व अन्य जिलों के एसपी मौजूद थे.

उन्होंने 11 जिलों के एसपी को एक माह का समय दिया है और इस दौरान तीन साल से जमे हर रैंक के पुलिसकर्मियों की लिस्ट बना कर उन्हें दूसरे थाने में स्थानांतरित कर उसकी रिपोर्ट काे सौंपने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बैठक में शराब की तस्करी रोकने के लिए भी आइजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और रेल पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करने को कहा. दूसरे जिला को जोड़ने वाली सड़क पर अवस्थित थानों को और भी मजबूत करने और वहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाने को कहा गया है. इस मीटिंग की दीगर बात यह रही कि आइजी ने सभी एसपी को यह भी निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों द्वारा दी गयी लिखित शिकायत की रिसीविंग दिलवाना सुनिश्चित करें.

एसपी के नेतृत्व में होगा एसआइटी का गठन
हर जिले के एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया जायेगा. यह एसआइटी केवल शराब के मामलों में भी काम करेगी. शराब बरामदगी के बड़े मामलों को जोनल आइजी ने सुपरविजन करने के लिए एसपी को ही निर्देश दिये और मॉनिटरिंग करने काे कहा है.
मन में लगन हो और अपने कर्त्तव्य के प्रति दृढ़ हों तो मुसीबतें भी हार मान लेती हैं और सफलता के लिए मार्ग प्रशस्त कर देती हैं. बुकिंग क्लर्क के रूप में नौकरी शुरू करनेवाले केशवेंद्र पहली ही कोशिश में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस बने थे. केरल में पोस्टिंग के बाद से वह निरंतर अपने काम की वजह से लोकप्रिय हो रहे हैं. कैसे, जानिए इस न्यूज स्टोरी में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें