इस तरह के मामले की विशेष तौर से जांच करने के लिए गठित आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत पूरे राज्य में कहीं से नहीं आयी है. अगर कहीं से शिकायत प्राप्त होती है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बिना किसी तरह की शिकायत आये, इओयू या बिहार पुलिस अपने स्तर पर जांच की कार्रवाई शुरू नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इओयू में इस तरह की कोई शिकायत आती है, तो यूपी एसटीएफ के साथ मिल कर इसकी जांच कर सकती है.
Advertisement
साइबर फ्रॉड के दर्जनों मामले, लेकिन शिकायत नहीं
पटना: हाल के दिनों में नोएडा की एक कंपनी में पकड़े गये बेहद बड़े साइबर फ्रॉड मामले में अब तक छह लाख 30 हजार लोगों से ठगी की बात कही जा रही है. ठगी के इस कारोबार में बिहार के भी काफी लोग शामिल हैं. हर जिले में इस ठगी के शिकार हुए दर्जनों लोग […]
पटना: हाल के दिनों में नोएडा की एक कंपनी में पकड़े गये बेहद बड़े साइबर फ्रॉड मामले में अब तक छह लाख 30 हजार लोगों से ठगी की बात कही जा रही है. ठगी के इस कारोबार में बिहार के भी काफी लोग शामिल हैं. हर जिले में इस ठगी के शिकार हुए दर्जनों लोग हैं. परंतु किसी जिले में अभी तक किसी व्यक्ति ने स्थानीय थाने या आर्थिक अपराध इकाई में मामला नहीं दर्ज करवाया है.
बिहार में कहीं भी मामला दर्ज नहीं होने की वजह से राज्य स्तर पर इसकी जांच शुरू नहीं हो पायी है. चूंकि मामला यूपी में दर्ज हो चुका है और इस मामले की जांच वहां की एसआइटी कर रही है. इस वजह से बिहार में इस मामले की जांच अलग से होने का कोई मतलब नहीं है. बिहार में अभी तक किसी जिले में कोई व्यक्ति खुल कर यह बताने के लिए सामने नहीं आया है कि उसके कितने रुपये डूबे हैं या कितने की धोखाधड़ी उसके साथ हुई है. इस वजह से राज्य स्तर पर इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी ही नहीं हो पा रही है कि कितने लोगों के साथ कुल कितने रुपये की ठगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement