इस बीच शनिवार की शाम जिला अधिकारी संजय अग्रवाल, डीआइजी शालिन, एसएसपी मनु महाराज, एसपी सिटी (पूर्वी) सायली धूरत, एडीएम शंशाक शेखर सिन्हा, एसडीओ आनंद शर्मा व डीएसपी एसके पंजियार लवाईच-रामपुर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित बराज, सभास्थल व हैलीपैड का निरीक्षण किया.
अधिकारियों की मानें, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को लवाईच-रामपुर से लवाईच- रामपुर बराज समेत गया के बेलागंज के मोर, जहानाबाद के मखदुमपुर में सोलहंडा, अरवल के कुर्था में पंतिथ व औरंगाबाद के जगन्नाथ बराज का उद्घाटन रिमोट से एक साथ करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद रहेंगे. सभा की अध्यक्षता जल संसाधन और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे .