पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिसवालों का होटल कर्मचारियों और उसके मालिक को धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक वीडियो 30 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में राजधानी के पत्रकार नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक प्रताप सिंह गौरव होटल के मालिक को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व तेलंगाना पुलिस 16 करोड़ रुपये के एक घोटाले की जांच के सिलसिले में पटना पहुंची थी. तेलंगाना पुलिस को पटना और नालंदा में इस मामले की जांच करनी थी. उसी क्रम में पत्रकार नगर थाने के अधीन आने वाले गौरव होटल में तेलंगाना से आये हुए पुलिसकर्मियों को ठहराने के उद्देश्य से अभिषेक प्रताप सिंह होटल पहुंचे. वहां होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि कमरा खाली नहीं है. उसके बाद थाना प्रभारी ने होटल मालिक को धमकी देते हुए गाली गलौज की.
वीडियो में थाना प्रभारी होटल मालिक से बातचीत में होटल को ब्लैक लिस्ट करवाने की बात कह रहे हैं. वीडियो मीडिया में वायरल हो गयी है. होटल मालिक ने मीडिया को बताया है कि जब मन करता है पुलिस वाले आते हैं और कमरा बुक कराते हैं लेकिन पैसे नहीं देते. होटल मालिक के मुताबिक आये दिन ऐसा होता रहता है. तीस जनवरी को कुछ ऐसा ही हुआ. उधर पुलिस का कहना है कि बाहर से आयी पुलिस टीम की सुरक्षा और उन्हें जांच में मदद करना हमारी जिम्मेदारी होती है. होटल मालिक कमरा खाली होने के बाद भी नहीं दे रहा था. फिलहाल मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.