21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट

पटना : हवाई सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब वे पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे. गो एयर ने पटना से मुंबई के बीच नॉन स्टॉप सेवा शुरू की है. इसका फायदा हर महीने के पहले और तीसरे रविवार को उठाया जा सकेगा. मुंबई के लिए हवाई सफर 2.15 […]

पटना : हवाई सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब वे पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे. गो एयर ने पटना से मुंबई के बीच नॉन स्टॉप सेवा शुरू की है. इसका फायदा हर महीने के पहले और तीसरे रविवार को उठाया जा सकेगा. मुंबई के लिए हवाई सफर 2.15 घंटे का होगा.
पटना एयरपोर्ट के असिस्टेंट जेनरल मैनेजर संतोष ने बताया कि गो एयर का विमान जी8-1384 मुंबई के लिए यहां से सीधी उड़ान भरेगा. यह शाम सात बजे पटना एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा. मुंबई में रात 9.15 बजे लैंड करेगा.
समय की होगी बचत : नॉन स्टॉप फ्लाइट के अलावे अन्य दिनों में मुंबई के लिए उड़ान वाया रांची या दिल्ली होती है. गो एयर से मुंबई के लिए वाया रांची का सफर 3.40 घंटे का है. वहीं, दिल्ली होकर जाने पर 5.35 घंटे से लेकर 8.55 घंटे तक लगता है.
16 से पुन: बहाल होंगी फ्लाइटें : कोहरे ls कैंसिल की गयी फ्लाइटें 16 फरवरी से उड़ान भरने लगेंगी. 30 अक्तूबर, 2016 से सुबह और देर शाम की फ्लाइटें कोहरे की वजह से बंद कर दी गयी थीं. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से रोजाना 22 विमान उड़ान भरते हैं. अब 26 मार्च से यहा से 30 फ्लाइटें उड़ान भरेंगीं.
बिहटा. गुरुवार को बिहटा में दानापुर डीसीएलआर के साथ वायु सेना के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए होनेवाली जमीन अधिग्रहण का भौतिक सत्यापन किया. बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार ने पूर्व में सिविल इन्कलेव के लिए 125 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रनवे को बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी अब शुरू हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें