Advertisement
113 स्कूलों में विज्ञान, गणित व अंगरेजी के शिक्षक नहीं
डीइओ की बैठक में प्राचार्यों ने कहा- नहीं हुआ है इन विषयों का कोर्स पूरा पटना : सर, हमारे स्कूल में गणित के शिक्षक पांच साल से नहीं हैं. सर हमारे स्कूल में विज्ञान और इंगलिश के शिक्षक नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय के साथ प्राचार्यों की बैठक में सभी प्राचार्य ने शिक्षकों की समस्या […]
डीइओ की बैठक में प्राचार्यों ने कहा- नहीं हुआ है इन विषयों का कोर्स पूरा
पटना : सर, हमारे स्कूल में गणित के शिक्षक पांच साल से नहीं हैं. सर हमारे स्कूल में विज्ञान और इंगलिश के शिक्षक नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय के साथ प्राचार्यों की बैठक में सभी प्राचार्य ने शिक्षकों की समस्या को डीपीओ डाॅ अशोक कुमार के सामने रखा. पटना जिला के 315 हाइ स्कूल में से 113 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर गणित, विज्ञान, इंगलिश विषय के शिक्षक नहीं हैं.
इन स्कूलों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. बैठक का आयोजन गुरुवार को शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय में किया गया था. ज्ञात हो कि बैठक में 315 स्कूलों के प्राचार्यों को शामिल होने के लिए कहा गया था.
लेकिन सिर्फ 160 शामिल हुए. बैठक में प्राचार्यों ने कहा कि सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. इतने कम समय में कैसे शिक्षकों को बाहर से रखा जायेगा. अगर बाहर से शिक्षक रखने की व्यवस्था करनी ही थी, तो नवंबर या दिसंबर में किया जाना चाहिए था. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से इंटर की और 1 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. ऐसे में शिक्षकों को बाहर से लाना संभव नहीं हो पायेगा.
माध्यमिक में 970 और उच्च माध्यमिक में 855 शिक्षकों की रिक्तियां : स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. माध्यमिक स्तर पर 970 शिक्षक कम हैं, तो उच्च माध्यमिक स्कूलों में 855 शिक्षक पटना जिले में कम हैं. शिक्षक नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान में 204 रिक्तियां हैं.
गणित में 161 शिक्षकों की जरूरत है. इसके अलावा इंगलिश में 136, विज्ञान में 88 और संस्कृत में 120 शिक्षकों की रिक्तियां हैं. प्लस टू स्तर की बात करें, तो गणित में 115, फिजिक्स में 126, इंगलिश में 110, केमेस्ट्री में 107 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement