21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट्स पर राहुल का मजाक

पटना. बजट के आते ही सोशल साइट्स पर लोगों के स्टैटस अपलोड होने शुरू हो गये. शुरुआती कुछ घंटों में लोगों ने बजट की घोषणाओं को ही स्टेटस के रूप में डाला. इनमें सबसे ज्यादा स्टैटस ‘राजनीतिक दल अब चंदे में कैश के रूप में केवल सिर्फ 2000 रुपये ले सकेंगे’, ‘तीन लाख तक की […]

पटना. बजट के आते ही सोशल साइट्स पर लोगों के स्टैटस अपलोड होने शुरू हो गये. शुरुआती कुछ घंटों में लोगों ने बजट की घोषणाओं को ही स्टेटस के रूप में डाला. इनमें सबसे ज्यादा स्टैटस ‘राजनीतिक दल अब चंदे में कैश के रूप में केवल सिर्फ 2000 रुपये ले सकेंगे’, ‘तीन लाख तक की कमाई टैक्स फ्री’, ‘तीन से पांच लाख तक की आय पर टैक्स 10 प्रतिशत से घटा कर पांच प्रतिशत किया गया’, ‘तीन लाख से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर लगेगी रोक’, ‘रेलवे के इ-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं देना होगा’ से संबंधित रहे. इसके अलावा अरुण जेटली जी की शायरी को भी लोगों ने काफी पसंद किया और उसे शेयर किया. बहुत सारे रचनात्मक लोगों ने बजट से संबंधित जोक्स भी बनाये, जिन्हें खूब शेयर किया गया. सबसे ज्यादा जोक राहुल गांधी और दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल से जुड़े थे.

राहुल गांधी – बजट में किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया!

पीए – सर इसे दो घंटे बाद बोलना था, बजट पूरा रीप्रेजेंट नहीं हुआ है.

प्रदीप शर्मा

बजट के इतिहास में पहली बार एक आम आदमी ने बजट समझने का दावा किया. देश में मची सनसनी. विपक्ष ने जेटली से इस्तीफा मांगा.
अखिलेश राजपूत

बजट में जूतों के दाम कम नहीं हुए. तमाम नेताओं ने राहत की सांस ली. केजरीवाल ने कहा – जेटली ने एकमात्र अच्छा काम यही किया.
जयजीत

शतरंज का एक नियम, बहुत ही अच्छा है… चाल कोइ भी चलो, पर अपनों को नहीं मार सकते. इसका बजट से कोई लेना-देना नहीं है.
अभ्युदय अनुराग

बस धैर्य रखिए स्टीफेंस कॉलेज से 48 परसेंट अंक पानेवाले राहुल गांधी बजट की कमियां जल्द ही गिनाते नजर आयेंगे.
संजय झा

सरकार की नजर मनमोहन सिंह पर है. अगर वे सुनाई देने योग्य कोई प्रतिक्रिया देते हैं, तो सरकार बजट को सफल घोषित कर सकती है.
सुधीर कुमार

बजट में सरकारी बैंकों के लिए कुल 10 हजार करोड़ रुपये रखे गये हैं. यानी माल्या अकेले जितने ले गया, उतने में ही इन बैंकों को काम चलाना पड़ेगा.

अभिलाषा मिश्रा

पप्पू भाई, तुम हर मुद्दे पर कुछ न कुछ बोला करो. हमारा अच्छा टाइम पास हो जाता है. कपिल के शो की जरूरत नहीं पड़ती.
रेयांश

इस बार का बजट हाइब्रिड फूल की तरह है. खिलेगा तेजी से, लेकिन उसकी खुशबू नहीं आयेगी.
दीपमाला शिखा
थर्ड जेंडर कर रही तीन साल से सुविधाओं का इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें