22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 8 विश्वविद्यालयों के लिए नये कुलपति की नियुक्ति

पटना : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राम नाथ कोविंद ने प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों के लिए नये कुलपतियों की आज नियुक्ति कर दी. राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के राज्यपाल ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (यथा अद्यतन संशोधित) तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय अधिनियम,1995 (यथा अद्यतन संशोधित) में अन्तर्निहित अपनी शक्तियाें का प्रयोग […]

पटना : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राम नाथ कोविंद ने प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों के लिए नये कुलपतियों की आज नियुक्ति कर दी. राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के राज्यपाल ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (यथा अद्यतन संशोधित) तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय अधिनियम,1995 (यथा अद्यतन संशोधित) में अन्तर्निहित अपनी शक्तियाें का प्रयोग करते हुए प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों में वर्तमान में कार्यरत कुलपतियों के कार्यकाल की समाप्ति तिथियों के प्रभाव से नए कुलपतियों की नियुक्ति कर दी.

पटना विश्वविद्यालय में प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से, मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय में प्रो. रविन्द्र कुमार वर्मा ‘रवि‘ की नियुक्ति आगामी 3 फरवरी से, बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में प्रो. कुसुम कुमारी की नियुक्ति आगामी 10 फरवरी से, दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रो. राजकिशोर झा की नियुक्ति आगामी 5 फरवरी से कुलपति के पद पर की गयी है.

कुलाधिपति ने भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय में प्रो. क्षेमेन्द्र कुमार सिंह की नियुक्ति आगामी 7 फरवरी से, दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रो. विद्याधर मिश्रा को आगामी 2 फरवरी से, पटना स्थित मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय में प्रो. रमेश चन्द्र सिंह आगामी एक फरवरी से तथा पटना स्थित नालन्दा खुला विश्वविद्यालय में प्रो. शिवाकान्त झा को आगामी एक फरवरी से कुलपति के पद पर नियुक्ति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें