22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC पेपर लीक कांड में कर्मचारी शामिल, कोचिंग वालों से भी मिलीभगत

विजय सिंह पटना : बीएसएससी समेत अन्य केंद्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग करानेवाले अमिताभ उर्फ गुरु की तलाश शुरू हो गयी है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपने सभी घोड़े दौड़ा दिये हैं. अगले 24 घंटे में पटना पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. गुरु पिछले 10 साल से पटना में […]

विजय सिंह

पटना : बीएसएससी समेत अन्य केंद्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग करानेवाले अमिताभ उर्फ गुरु की तलाश शुरू हो गयी है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपने सभी घोड़े दौड़ा दिये हैं. अगले 24 घंटे में पटना पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. गुरु पिछले 10 साल से पटना में अपना अड्डा बना कर बैठा है, लेकिन पुलिस व प्रशासन को भनक तक नहीं लगी थी. वह कंकड़बाग के सांईं मंदिर के पास भाड़े के मकान में रहता है और यहीं से प्रतियोगी परीक्षाओं की सेटिंग कराता है. लेकिन, अब मुन्ना गैंग को पकड़ने के बाद पुलिस की नींद खुल गयी है.

ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. पुलिस को अहम जानकारी मिली है कि जिन परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती हैं, वहां से गैंग सेटिंग करता है. मिलीभगत से परीक्षाओं में स्कॉलर को बैठाया जाता है. जानकारी मिलने के बाद कई परीक्षा केंद्र पुलिस के टारगेट पर हैं.

पुलिस को सबूत का इंतजार है, सबूत हाथ लगते ही परीक्षा केंद्रों के जिम्मेदारों पर पुलिस हाथ डालेगी. इसके अलावा कुछ कोचिंग सेंटर के भी नाम आये हैं, जहां से गुरु सेटिंग करता है. कोचिंग संचालक छात्रों से पैसा लेकर गुरु तक पहुंचा देते हैं और फिर आगे का सौदा यहां से तय होता है. पुलिस ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित कर रही है, इनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. प्रतियोगी परीक्षा करानेवाले जिम्मेदार अधिकारियों और कुछ सफेदपोश से गुरु की अच्छी सांठगांठ है. इस फर्जीवाड़े के खेल में पैसा गुरु वसूलता है और हिस्सा सबको भेजता है. यही कारण है कि काफी दिनों से शहर में बैठ कर वह प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराता रहा और उसका नाम तक सामने नहीं आया था.

मुन्ना और गुरु का गैंग इंटर कनेक्ट है

दरअसल मुन्ना सिंह और गुरु दोनों के गैंग अलग हैं. लेकिन, काम एक ही जैसा है. दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं और कंडिडेट भी एक दूसरे को मुहैया कराते हैं. इसका खुलासा मुन्ना गैंग के राहुल से हुई. शाहपुर पुलिस ने जब शिवाला मोड़ के पास छापेमारी की, तो मुन्ना समेत उसके गैंग के चार सदस्य पकड़े गये. इसके बाद पूछताछ में राहुल ने नीतीश कुमार का नाम लिया. नीतीश गुरु के गैंग का गुर्गा है, राहुल ने ही पुलिस को बताया था कि 29 जनवरी को होनेवाली बीएसएससी की परीक्षा का गुरु गैंग पेपर लीक करायेगा. इस संबंध में राहुल और नीतीश के माध्यम से मुन्ना और गुरु के बीच बातचीत होती है. कंडिडेट के आदान-प्रदान और पैसे के लेने-देन इन्हीं चारों के माध्यम से होता है. गौरतलब है कि अब तक मुन्ना, राहुल, नीतीश, सतीश और विक्की कुमार पकड़े जा चुके हैं.

नीतीश का कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

मुन्ना गैंग की निशानदेही पर पकड़े गये नीतीश के जरिये अब उसके गुरु को पकड़ने की तैयारी है. पुलिस ने नीतीश की कुंडली खंगालना शुरू किया है. उसके मोबाइल फोन का कॉल डिटेल देखा जा रहा है. इससे कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं. सूत्रों की मानें, तो पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर चुकी है, जो गुरु के इर्द-गिर्द रहते हैं. जल्द पुलिस उन्हें हिरासत में ले सकती है.

पांच फरवरी को होगी दूसरे चरण की परीक्षा

इंटर स्तरीय पदों के लिए बीएसएससी की पहले चरण की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के बीच आयोग ने दूसरे चरण की पांच फरवरी को आयोजित परीक्षा के लिए सभी डीएम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

आयोग ने रविवार को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में वाट्सएप पर जारी सवालों के जवाब से अपना पल्ला झाड़ते हुए एक बार फिर कहा कि आयोग की नजर में कहीं कोई प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है. आयोग किसी भी परीक्षा केंद्र पर ली गयी परीक्षा को रद्द भी नहीं करेगा. आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने कहा कि अगले चरण की परीक्षा के लिए सभी डीएम को निर्देश दिये गये हैं.

प्रश्नपत्र की गोपनीयता किसी भी सूरत में भंग नहीं हो, इसके पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. आयोग की इंटर स्तरीय पदों के लिए ली जा रही परीक्षा चार चरणों में आयोजित है. पांच फरवरी को दूसरे चरण की, 19 फरवरी को तीसरे और 26 फरवरी को चौथे चरण की परीक्षा आयोजित है. इंटर स्तरीय पदों के लिए 18.5 लाख आवेदक हैं. आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया, तो उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें