27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यासे लोगों के घर आया पानी

जल पर्षद के सहायक अभियंता की टीम ने पकड़ी गड़बड़ी पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में दस दिनों से कायम पेयजल संकट सोमवार की शाम दूर हो गयी. दरअसल नाले के मेन हाॅल ( गटर) के अंदर से 12 इंच व्यास वाली पाइप गयी थी. जो फट गया […]

जल पर्षद के सहायक अभियंता की टीम ने पकड़ी गड़बड़ी
पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में दस दिनों से
कायम पेयजल संकट सोमवार की शाम दूर हो गयी. दरअसल नाले के मेन हाॅल ( गटर) के अंदर से 12 इंच व्यास वाली पाइप गयी थी. जो फट गया था.
इसी वजह से पानी की आपूर्ति बोरिंग चालू रहने के बाद भी नहीं हो पा रही थी. स्थानीय लोग गंभीर जल संकट झेल रहे थे़ कई बार शिकायत करने के बाद सोमवार की सुबह जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने मैकेनिकल गैंग के साथ पाइप लाइन की जांच करायी, तो मेन हाल को क्रास कर जा रहा पाइप फटा मिला.
गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद उसे मरम्मत कर चालू कराया गया. पार्षद शिव मेहता ने बताया कि शाम से घरों में पानी आने लगा है.
बताते चले कि लगभग दस दिनों से दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर, लाल इमली, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान समेत अन्य मुहल्लों में पानी समस्या हो गयी थी है. पेयजल के लिए लोगों को चक्कर लगाना पड़ रहा था. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर हंगामा भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें