बिक्रम : दो दिनों पूर्व मोबाइल दुकानदार दीपक की हुई हत्या से दहशत में अराप बाजार बंद है, जिससे सब्जी के लिए लोगों को परेशानी हो रही है और दूसरे बाजार की ओर रुख करना पड़ रहा है. बाजार बंद रहने के कारण दुकानदार एक दूसरे से आपस में चर्चा कर रहे आखिर मोबाइल दुकानदार की हत्या किसने और क्यों की.
मृतक के पिता श्रीराम वर्मा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिसिया जांच पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मिल कर शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही अराप गांव में पुलिस पिकेट और मृतक के परिवार को दस लाख मुआवजा की मांग की. साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी मनु महाराज और सिटी एसपी पश्चिम से दूरभाष पर बात की. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. बिक्रम थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया की अपराधियों की तलाश जारी है.