22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चार साल में निर्माण कार्य में 661 लोगों की मौत

पटना: राज्य में पिछले चार साल में पुल, भवन सहित अन्य निर्माण काम को लेकर 661 लोगों की मौत हुई है. पुल, भवन सहित अन्य संरचना के निर्माण में घटिया स्ट्रक्चर को लेकर हुए दुर्घटना में यह हादसा हुआ है. नेशनल क्राइम ब्यूरो ऑफ रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है. पथ निर्माण विभाग द्वारा राज्य […]

पटना: राज्य में पिछले चार साल में पुल, भवन सहित अन्य निर्माण काम को लेकर 661 लोगों की मौत हुई है. पुल, भवन सहित अन्य संरचना के निर्माण में घटिया स्ट्रक्चर को लेकर हुए दुर्घटना में यह हादसा हुआ है. नेशनल क्राइम ब्यूरो ऑफ रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है. पथ निर्माण विभाग द्वारा राज्य में सड़क, पुल,भवन सहित अन्य निर्माण काम करनेवाले कांट्रैक्टर के इंजीनियरों के लिए आयोजित कार्यशाला में क्वालिटी एश्योरेंस पर चर्चा हुई.

कार्यशाला में निर्माण काम के दौरान क्वालिटी व सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरतने पर ध्यान देने के लिए कहा गया. विशेषज्ञों ने मौत पर चिंता भी जतायी. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया कि ठोस निर्माण काम के लिए उस ढांचा को मजबूती देने के लिए फॉर्मवर्क भी मजबूत होना चाहिए. फॉर्मवर्क मजबूत नहीं होने पर निर्माण काम की गुणवत्ता पर असर पड़ने के साथ सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है. साथ ही समय से पहले सड़क, पुल, भवन आदि संरचना के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है.

एक्सपर्ट इंजीनियरों ने कहा कि स्थायी निर्माण के लिए जो ढांचा तैयार होता है वह मजबूत होना चाहिए. कामचलाऊ बनाने से स्थायी निर्माण में गड़बड़ी होने के साथ सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है. बेस कैंप में वह सारी सुविधा होनी चाहिए जिससे निर्माण काम में लगे इंजीनियरों व कामगारों को सुविधा मिल सके. सड़क मेंटेनेंस के दौरान रोड साइन का पूरा इस्तेमाल होने के साथ सुरक्षा को लेकर ध्यान देना चाहिए. अन्यथा रोड दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.


कार्यशाला में पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कांट्रैक्टरों को निर्माण काम में क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए कहा. ताकि अधिक से अधिक दिनों तक मजबूती बने रहे. विभाग के परामर्शी व सेवानिवृत्त आइएएस सुधीर कुमार ने दुमका में पदस्थापन रहने के दौरान एक कांट्रैक्टर द्वारा किये गये बढ़िया काम की चर्चा की. कार्यशाला में संजय शर्मा सहित अन्य इंजीनियरों ने क्वालिटी एश्योरेंस को लेकर जानकारी दी. कार्यशाला में विभाग के अभियंता प्रमुख लक्ष्मीनारायण दास, मॉनीटिरिंग के मुख्य अभियंता चमन प्रकाश सिन्हा, बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक विजयशंकर सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
आवासीय भवन निर्माण में सबसे अधिक मौत
एनसीबीआर के अनुसार कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में पूरे देश में वर्ष 2010 में 2682, 2011 में 3161, 2012 में 2682, 2013 में 2832 व 2014 में 1821 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मौत आवासीय भवन निर्माण को लेकर हुआ है.
इसमें सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें