22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर विधायक पर हमला, सरपंच गिरफ्तार

दुस्साहस. होटल में अपराधियों ने की फायरिंग बख्तियारपुर : अपराधियों द्वारा किये गये प्राण घातक हमले में स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया बाल–बाल बच गयेे. घटना 26 जनवरी के दोपहर के दो बजे की है. सूचना पर पुलिस ने एक हमलावर को दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपित घोसवरी पंचायत का सरपंच सदावृक्ष कुमार […]

दुस्साहस. होटल में अपराधियों ने की फायरिंग
बख्तियारपुर : अपराधियों द्वारा किये गये प्राण घातक हमले में स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया बाल–बाल बच गयेे. घटना 26 जनवरी के दोपहर के दो बजे की है. सूचना पर पुलिस ने एक हमलावर को दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपित घोसवरी पंचायत का सरपंच सदावृक्ष कुमार बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन घोसवरी पंचायत मुख्यालय पर झंडोत्तोलन के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ फोरलेन स्थित अपने होटल पर बैठे थे. इसी दौरान घोसवरी पंचायत का सरपंच सदावृक्ष कुमार चार बाइकों पर आठ साथियों के साथ पहुंचा तथा पिस्तौल निकाल कर विधायक को निशाना बना कर गोली चला दी. गोली विधायक के बगल से निकल गयी. विधायक जान बचा कर होटल के ऊपरी तल पर भागे. मौके पर विधायक के अंगरक्षकों के मोरचा संभालते ही हमलावर बाइक से भागने लगे. इसी बीच विधायक ने घटना की जानकारी एएसपी को दी.
एएसपी ने बख्तियारपुर व सालिमपुर थानाध्यक्षों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना होने का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही दोनों थानाध्यक्ष वहां पहुंचे तथा सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बाइक से भाग रहे एक अपराधी को धर दबोचा,जबकि अन्य सभी भागने में सफल रहे. पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है. घटना को ले कर विधायक ने गिरफ्तार सरपंच सदावृक्ष कुमार सहित आठ अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रंगदारी को लेकर किया गया हमला
विधायक पर हुए इस हमले के पीछे अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगना बताया जाता है. इस संबंध में विधायक ने बताया कि करीब एक महीने पूर्व विधायक मद से हो रहे विकास कार्य को सरपंच सदावृक्ष कुमार ने जबरन रोक दिया था तथा काम के एवज में रंगदारी की मांग की थी.उन्होंने बताया कि वह मुझ पर प्रत्येक वर्ष पांच लाख रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहा था. रंगदारी देने से इनकार करने पर उसने मुझ पर प्राणघातक हमला किया. विदित हो कि गिरफ्तार सरपंच व विधायक एक ही पंचायत के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें