19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्टेट हाइवे के लिए 3000 करोड़ स्वीकृत

सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने को लेकर एडीबी से मिलेगा लोन पटना : राज्य में दस स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा करने पर होनेवाले खर्च को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन मिलने पर सहमति बन गयी है. एडीबी ने सड़क निर्माण के लिए 500 मिलीयन डॉलर यानि लगभग तीन हजार करोड़ रुपये लोन […]

सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने को लेकर एडीबी से मिलेगा लोन

पटना : राज्य में दस स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा करने पर होनेवाले खर्च को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन मिलने पर सहमति बन गयी है. एडीबी ने सड़क निर्माण के लिए 500 मिलीयन डॉलर यानि लगभग तीन हजार करोड़ रुपये लोन देने का निर्णय लिया है.

एडीबी से राशि मिलने की स्वीकृति होने पर अब सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में आर्थिक मामले से संबंधित विभाग में इस मुद्दे पर सहमति बनी.

दिल्ली में इस मामले को लेकर हुए बातचीत में पथ निर्माण विभाग के सचिव, बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक, एडीबी के प्रतिनिधि, आर्थिक मामले से संबंधित विभाग के अधिकारी, सड़क मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए. राज्य सरकार ने स्टेट हाइवे विजयघाट-उदाकिशुनगंज, भभुआ-दौरा, बलादिरगंज-खैरा, घोघा-बरहट, अकबरनगर-अमरपुर, कटिहार-बलरामपुर,वायसी-दीग्घी बैंक, अंबे देव-गया, बिहटा-बिहिया व मांझवे-गोविंदपुर के बीच सड़क को सात मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव एडीबी के पास भेजा था. सड़क निर्माण के लिए एडीबी से लोन स्वीकृत कराने को लेकर केंद्र से बार-बार आग्रह किया जा रहा था.

प्रस्ताव पर लगातार चर्चा किये जाने का परिणाम सार्थक रहा. विभागीय सूत्र ने बताया कि एडीबी से लोन स्वीकृत होने पर सड़क निर्माण के लिए रास्ता प्रशस्त हो गया. अभी यह स्टेट हाइवे कहीं साढ़े तीन मीटर तो कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ा है.अब कागजी प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण की आगे की कार्रवाई शुरू होगी.

उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना के तहत तीन फेज में 19 स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने का काम हो रहा है. इसमें 11 स्टेट हाइवे का निर्माण काम पूरा हो गया है. शेष आठ स्टेट हाइवे का निर्माण काम चल रहा है. एडीबी के सहयोग से सड़क निर्माण पर 6836 करोड़ खर्च हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें