Advertisement
अधिकारियों से सम्मान दिलाने व भ्रष्टाचार का मामला उठाया
आयोजन. कार्यकर्ताओं के दरबार में जुटा राज्य मंत्रिमंडल पटना : महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद तीनों दलों के जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सोमवार को कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्रिमंडल कार्यक्रम में हुई. बैठक में जिलाध्यक्षों ने प्रशासन व अधिकारियों से सम्मान दिलाने सेद्यलेकर भ्रष्टाचार तक का मामला उठाया. कई जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल समेत […]
आयोजन. कार्यकर्ताओं के दरबार में जुटा राज्य मंत्रिमंडल
पटना : महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद तीनों दलों के जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सोमवार को कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्रिमंडल कार्यक्रम में हुई. बैठक में जिलाध्यक्षों ने प्रशासन व अधिकारियों से सम्मान दिलाने सेद्यलेकर भ्रष्टाचार तक का मामला उठाया. कई जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल समेत महागंठबंधन के आला नेताओं के सामने शिकायत की कि जिला व प्रखंडों में अधिकारी उन्हें सम्मान नहीं देते हैं. वे भी जनप्रतिनिधि हैं और उनका भी समाज के प्रति उत्तरदायित्व होता है, लेकिन तरजीह नहीं मिलती है.
कई जगहों पर तो भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं. इसकी शिकायत भी की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,कार्यकर्ताओं की समस्याओं का सरकार करेगी निवारण : लालू
सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता दरबार में मंत्रिमंडल कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मंत्रिमंडल के बीच संवाद की शुरुआत हो गयी. हर महीने के चौथे सोमवार को इस तरह का कार्यकर्ता दरबार होगा. कई कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं रखी हैं. सभी समस्याओं का सरकार निवारण करेगी.
महागंठबंधन में नहीं है दरार : शरद यादव : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद यादव ने कहा कि महागंठबंधन में कोई दरार नहीं है और चट्टानी एकता है. यहां के समन्वय की तरह पंचायत-प्रखंड स्तर तक तीनों दलों में समन्वय हो, इस पर चर्चा की गयी. तीनों दल जिला व प्रखंडों में भी लगातार संवाद करें, इसके लिए निर्देश दिये गये हैं.
महागंठबंधन की सरकार कर रही अच्छा काम : सीपी जोशी : कांग्रेस के बिहार के प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. जनता ने जिस विश्वास के साथ सरकार को समर्थन दिया था, उस पर वे खरे उतर रहे हैं. वादे के अनुसार एक-एक कर कई काम पहले साल ही शुरू कर दिये गये हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 20 सूत्री कमेटियों का राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर जल्द गठन किया जायेगा.
रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश अध्यक्ष राजद : महागंठबंधन के जिलाध्यक्षों की प्रमुख मांग थी कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर ऐसा ही कार्यक्रम होना चाहिए. आपसी को-ऑर्डिनेशन मजबूत होनी चाहिए. जनसमस्या को लेकर प्रशासन से मिलने पर सम्मान के साथ व्यवहार होना चाहिए.
साथ ही उसका निदान होना चाहिए. जनप्रतिनिधियों को प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक सम्मान मिले. गंठबंधन इतनी मजबूती से काम करे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटायी जा सके.
संजीव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, बांका कांग्रेस : सरकार के कामों को धरातल पर पहुंचाने का टास्क मिला है. साथ ही जिले और प्रखंड में तीनों दलों के बीच समन्वय स्थापित करने और मिल कर काम करने को कहा गया है, ताकि भ्रम फैलाने वालों से बचा जा सके.
सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष, मुंगेर कांग्रेस : विधानसभा चुनाव के पूर्व महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक साथ बैठक हुई थी. तब हमने भाजपा को धूल चटायी थी. अब जब फिर से बैठक हुई है तो अगले चार साल तक पूरी मजबूती से काम होगा. महागंठबंधन पर किसी भी दल की छेनी-हथौड़ी नहीं चलेगी.
नरेश दास, जिलाध्यक्ष, राजद : तीनों दलों में आपस में सामंजस्य होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर मंत्री व मुख्यमंत्री के बीच अपनी बात सही से नहीं पहुंचायी जा रही थी. महागंठबंधन जिस तरह से मजबूत है, पार्टी को निचले स्तर पर भी मजबूत करना होगा.
इंदू सिन्हा, जिलाध्यक्ष पूर्णिया कांग्रेस : अधिकारी बात तो सुनते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम नहीं लगाया जा सका है. पूर्णिया में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन वे अपने पद पर बने हुए हैं.
प्रभात कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष लखीसराय : प्रशासन-पुलिस के भ्रष्टाचार की बात कही तो मुख्यमंत्री ने भी चुटकी ली. बोले कि इस पर सुधार कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है.
शिवशंकर चौधरी, जिलाध्यक्ष जमुई, जदयू : जिला व प्रखंडों में भी तीनों दलों को समन्वय स्थापित करने को कहा गया. जिस प्रकार भ्रम कुछ दलों के द्वारा फैलाया जाता है, उसे नजरअंदाज करने को कहा गया है. महागंठबंधन अटूट है और जो अफवाह फैला रहे हैं उनसे बचना है.
संजय राणा, जिलाध्यक्ष अररिया जदयू : कार्यकर्ता जनहित से जुड़ी समस्याओं को रखेंगे, जिसे संबंधित विभागों को दिया जायेगा. गवर्नेंस का
जो काम है उसे लोगों तक पहुंचाया जायेगा.
देवमुनि यादव, जिलाध्यक्ष पटना राजद : महागंठबंधन विकास का काम करती रहेगी और इसमें एकता बनी रहेगी. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटायेगी.
संजीव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कटिहार जदयू : 20 सूत्री कमेटी गठन की मांग की गयी. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द गठन का भरोसा दिलाया. साथ ही प्रखंडों में भी 20 सूत्री कमेटी के गठन की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement