Advertisement
नेताजी के आदर्शों से प्रेरणा लें युवा
आयोजन. जयंती पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, भजन और कीर्तन भी किये गये प्रस्तुत पटना : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को उन्हें राष्ट्र ने नमन किया. राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गांधी मैदान के दक्षिणी पूर्वी कोने पर अवस्थित सुभाष पार्क में किया गया. यहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद […]
आयोजन. जयंती पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, भजन और कीर्तन भी किये गये प्रस्तुत
पटना : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को उन्हें राष्ट्र ने नमन किया. राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गांधी मैदान के दक्षिणी पूर्वी कोने पर अवस्थित सुभाष पार्क में किया गया.
यहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती समारोह के अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव एवं जदयू नेता छोटू सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अर्चिता सिंह, शाहिद अंसारी, सुरेंद्र यादव एवं प्रवीण दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने संयुक्त सशस्त्र बल की सलामी ली. संयुक्त सशस्त्र बल ने मार्च पास्ट भी किया. राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट के परेड का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
राजद प्रदेश कार्यालय में मनी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
राजद के प्रदेश कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव की अध्यक्षता में मनी इस जयंती समारोह में लाेगों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आइसीएस पास करने के बाद अंगरेंजों की हुकुमत में नौकरी नहीं कर देश सेवा में जुट गये. वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में सहभागी हुए.
स्वाधीनता संग्राम में नेताजी की भूमिका महत्वपूर्ण:भाजपा
प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 120 वीं जन्मदिन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नेताजी ने स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में महती भूमिका अदा की. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम सुंदरम से प्रेरित हैं सुभाष चन्द्रबोस के संदेश. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि नेताजी ओजस्वी वक्ता, मुखर आंदोलनकारी थे .
समाजवादी युवा मंच ने मनायी नेता जी की जयंती
समाजवादी युवा मंच ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती मनायी. गांधी मैदान स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर आयोजित संकल्प सभा में समाजवादी युवा मंच के अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन और महासचिव अमिताभ ऋतुराज ने कहा कि नेता जी ने देश की आजादी के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. दूसरी आेर राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के तत्वावधान में नेता जी के आदमकद प्रतिमा पर उनके 120वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर नमन किया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिला दी थी. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे से उन्होंने क्रांति की एक नयी अलख जगायी थी. कुछ इसी तरह नेताजी को विभिन्न संगठनाें ने याद किया. समाजवादी फारवर्ड ब्लॉक के कार्यक्रम में कॉमरेड दिनेश सिंह ने कहा कि जुल्म से बगावत के लिए ही सुभाष बाबू जैसे महापुरुष पैदा लेते हैं.
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आॅरगनाइजेशन की ओर से जुलूस निकालकर नेताजी काे श्रद्धांजलि दी गयी. सुभाष बोस जयंती समारोह समिति की ओर से सुरेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार उनके मौत की गुत्थी को सुलझाए. राष्ट्रीय यादव अधिकार मंच के आजाद अमर यादव ने गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया. चित्रगुप्त परिवार समिति के सत्येंद्र नारायण ने कहा कि नेताजी के आदर्श युवाओं को अपनाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement