Advertisement
लूटपाट करनेवाली नौ महिला सदस्य गिरफ्तार
पटना : स्टेशन गाेलंबर और उसके आसपास के इलाकों में रात में सक्रिय रहनेवाली महिलाओं के गिरोह के नौ सदस्यों को कोतवाली पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. साथ ही अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हुस्न के जाल में फंसा कर सुनसान इलाके में ले जाकर केस में फंसाने […]
पटना : स्टेशन गाेलंबर और उसके आसपास के इलाकों में रात में सक्रिय रहनेवाली महिलाओं के गिरोह के नौ सदस्यों को कोतवाली पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. साथ ही अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हुस्न के जाल में फंसा कर सुनसान इलाके में ले जाकर केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे और मोबाइल छीनने का गोरखधंधा फिर से शुरू हो गया था.
इस तरह की सूचना कोतवाली पुलिस को लगातार मिल रही थी और इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात स्टेशन गोलंबर पर सक्रिय महिलाओं के गिरोह के नौ सदस्यों को पकड़ लिया. साथ ही यह गिरोह दिन में भी टेंपो में सक्रिय रहती है और पॉकेटमारी या पर्स से मोबाइल निकाल लेती है. पकड़ी गयी ये महिलाएं पहले भी जेल जा चुकी है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकरने नौ महिलाओं के पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि सभी को जेल भेजा जायेगा.यात्रियों व राहगीरों को लगता है सेक्स वर्कर : यह गिरोह स्टेशन गोलंबर पर दिन व रात में सक्रिय रहता हैं.
राहगीरों को लगता है कि ये लोग सेक्स वर्कर है. इसके बाद ये लोग अपनी हुस्न की जाल में फंसाने के बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाती है. रात में महावीर मंदिर के आसपास के इलाकों में चहल-पहल रहती है और उसके आसपास के न्यू मार्केट, फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड सुनसान हो जाता है. ये लोग उस राहगीर को उसी जगह ले जाती है और सारे पैसे व मोबाइल ले लेती हैं. विरोध करने पर पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी जाती है.
राजधानी ही नहीं सूबे के सबसे प्रमुख धर्मस्थल पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर की सुरक्षा और चाक-चौबंद होगी. अभी तक मंदिर परिसर की सुरक्षा मंदिर प्रबंधन और पुलिसकर्मी मिल कर कर रहे थे, लेकिन अब पूरे मंदिर की सुरक्षा पुलिस के हवाले होगी. मंदिर में हाइ सिक्योरिटी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. यहां 20 एचडी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे चप्पे चप्पे की निगरानी हो सके.
इसके साथ ही कंट्रोल रूम की छत पर से एक हथियार से लैस पुलिसकर्मी की चौकस निगेहबानी करेगा. देश में धार्मिक स्थलों के अासपास बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर महावीर मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला किया है. पटना पुलिस की मदद से यहां की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे. कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के रहने की जगह के साथ ही आराम करने के लिए भी जगह होगी. यहां एक कार्यालय भी बनाया जा रहा है. वहां से सीसीटीवी की निगरानी होगी. अभी मंदिर परिसर में पुलिसकर्मी परिसर में ही रहते हैं और वे पूरे परिसर में निगरानी भी नहीं कर पाते हैं. यही नहीं सीसीटीवी तो लगे हुए हैं, लेकिन उसकी देखरेख मंदिर प्रबंधन करता है. कहीं भीड़ ज्यादा होने पर उन्हें पुलिस से समन्वय बिठाना पड़ता है. कंट्रोल रूम एक महीने के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा.
देखा जाता है कि आतंकी पहले इलाके की रेकी करते हैं, फिर घटना को अंजाम देते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिसर की निगरानी बहुत आवश्यक है. इसी के मद्देनजर महावीर मंदिर प्रबंधन ने यह कंट्राेल रूम बनाया है, ताकि पूर्ण निगरानी हो सके. एक महीने के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा.
किशोर कुणाल, अध्यक्ष, महावीर मंदिर न्यास समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement