उन्होंने कहा कि लाख मानव शृंखला बना लीजिए, लेकिन जब तक प्रभावकारी तरीके से इसे लागू नहीं किया जायेगा, तब तक यह सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में शराबबंदी को लेकर जो निर्णय लिये गये थे, उसे सरकार लागू करे. केके पाठक के समय एक हजार करोड़ रुपये की जो योजना बनी थी, उसको लागू किया जाये. शराबबंदी को लेकर सरकार ने जो तुगलकी कानून बनाया है, उसे सरकार वापस ले. पूर्ण शराबबंदी के बाद भी राज्य में पांच लाख लीटर शराब पकड़ी गयी. पुलिस के सहयोग से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जबरदस्ती की गयी, जिससे राज्य भर में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश हुए. कहीं एंबुलेंस नहीं था, तो कहीं अस्पताल में लापरवाही बरती गयी. दो बच्चे नहर में गिर गये.
आज की मानव शृंखला जागरूकता के लिए की गयी थी, लेकिन बहुत से बच्चों को यह पता ही नहीं था कि वे किस लिए लाइन में खड़े हैं. पूर्ण शराबबंदी के बाद भी राज्य में पांच लाख लीटर शराब पकड़ी गयी. 30 हजार लोग पकड़े गये, तो फिर कहां शराबबंदी है. पुलिस के सहयोग से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.