पटना : सभी सचिवालयों के भवन आधुनिक होंगे. सचिवालय के वरीय पदाधिकरियों के कार्यालयों की ही तरह ही कर्मचारियों के दफ्तरों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहीं. वह सचिवालय भवन में सचिवालय के आधुनिकीकरण पर आयोजित प्रजेंटेशन प्रोग्राम में बोल रहे थे. उन्होंने सचिवालयों में सुरक्षा, पार्किंग और आने-जाने वाले लोगों पर नियंत्रण के लिए संरचना सृजित करने की सलाह भी अधिकारियों को दी. सचिवालय भवन के शताब्दी वर्ष पर सरकार इसके आधुनिकीकरण की योजना बना रही है. प्रजेंटेशन में मुख्य सचिवालय, विकास-भवन, विश्वेशरैया और सूचना भवन को तकनीकी सुविधाओं से लैस करने की योजना प्रस्तुत की गयी.
सचिवालयों में अंडर ग्राउंड पार्किंग विकसित करने, सभी भवनों में नागरिक सुविधाएं विकसित करने, पेयजल, स्वच्छता और सार्वजनक स्थानों के रख-रखाव पर भी जोर दिया गया. विश्वेशरैया
भवन की सीढ़ियों को भी दुरुस्त करने पर बल दिया गया. एनेक्सी भवन के लिए खुले स्थान की तलाश करने का भी प्रस्ताव दिया गया. विश्वेरैया-भवन की छत पर प्री-इंजीनियर्ड तकनीक से फ्लोर विकसित करने का प्रजेंटेशन दिया गया. इसी तरह विकास-भवन में भी अंडर ग्राउंड पार्किंग के साथ-साथ कोरीडोर के रख-रखाव का भी प्रस्ताव दिया गया. प्रजेंंटेशन कार्यक्रम में परामर्शी सुधीर कुमार और भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा भी मौजूद थे.
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने दिल की बात में कहा है कि वंशवाद और परिवारवाद के मामले में भाजपा दोहरा रवैया अपनाती है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा में वंशवाद का मुद्दा आज भी जस का तस बना हुआ है. पर, इसके बावजूद भाजपा दूसरे दलों पर अंगुली उठा रही है. इसी का परिणाम है कि लगभग एक सौ से अधिक भाजपा नेता अपने बच्चों को टिकट दिलवाने की होड़ में लगे हैं.
तेजस्वी ने कहा है कि परिवार आधारित पार्टी शिव सेना, लोजपा, शिरोमणि अकाली दल, पीडीपी आदि से चुनावी गंठबंधन से भाजपा को कोई परहेज नहीं है. न ही अपने दल में पनप रहे परिवार केंद्रित महत्वाकांक्षा से कोई तकलीफ है. भाजपा में सिंधिया परिवार, कल्याण परिवार, राजनाथ परिवार, बहुगुणा परिवार, आर्य परिवार, मुंडे परिवार, महाजन परिवार, धूमल परिवार, वर्मा परिवार, गोयल परिवार, मिश्र परिवार, टंडन परिवार, रमन परिवार, येदुरप्पा परिवार, बेल्लारी परिवार, जसवंत परिवार, सिन्हा परिवार, ठाकुर परिवार, चौबे परिवार नहीं दिखती है. उन्होंने कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला परिवार तो भाजपा का जन्मदाता आरएसएस परिवार है. वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि नशामुक्ति के लिए ऐतिहासिक मानव शृंखला से दुनिया भर में बिहार एक अच्छा संदेश दे रहा है. आप सब इसमें अवश्य भाग लें.