Advertisement
बिहार के लोग दिखावे का एक दिन का योग नहीं, रोज करते हैं
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रशासन के काम को बेहतर तरीके से नहीं जानते हैं वो बस किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना जानते हैं. जहां हर घर में योग की विद्या सिखायी जाती है और जहां का हर व्यक्ति रोजयोग करता हो, उन्हें एक […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रशासन के काम को बेहतर तरीके से नहीं जानते हैं वो बस किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना जानते हैं. जहां हर घर में योग की विद्या सिखायी जाती है और जहां का हर व्यक्ति रोजयोग करता हो, उन्हें एक दिन योग करने की क्या जरूरत? जिस राज्य में मुंगेर योग विद्यालय जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थान हो और जहां विदेशों से योग सीखने लोग आते हैं. बिहार के लोग दिखावे के लिए एक दिन योग नहीं करते, बल्कि रोज करते हैं.
उन्होंने कहा कि योग पर नीतीश कुमार को सिखाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ आसन और प्रणायाम से योग नहीं होता है. योग के लिए अनुशासन भी जरूरी है. स्वामी शिवानंद, स्वामी सत्यानंद, पतंजलि जैसे योग गुरुओं के सालों साल की तपस्या को लेकर राजनीतिकरण करना एक बड़ा
अपराध है. योग को एक पार्टी से जोड़ने का घृणित काम किया गया था. इसलिए उस योग दिवस पर अंगुलियां उठ रही थीं. संजय सिंह ने कहा कि मानव शृंखला नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर एक राज्यव्यापी आंदोलन है इसलिए, सबसे अपील की गयी है कि वो आगे आयें.
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रशासन के काम को बेहतर तरीके से नहीं जानते हैं वो बस किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना जानते हैं.
जहां हर घर में योग की विद्या सिखायी जाती है और जहां का हर व्यक्ति रोजयोग करता हो, उन्हें एक दिन योग करने की क्या जरूरत? जिस राज्य में मुंगेर योग विद्यालय जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थान हो और जहां विदेशों से योग सीखने लोग आते हैं. बिहार के लोग दिखावे के लिए एक दिन योग नहीं करते, बल्कि रोज करते हैं. उन्होंने कहा कि योग पर नीतीश कुमार को सिखाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ आसन और प्रणायाम से योग नहीं होता है. योग के लिए अनुशासन भी जरूरी है. स्वामी शिवानंद, स्वामी सत्यानंद, पतंजलि जैसे योग गुरुओं के सालों साल की तपस्या को लेकर राजनीतिकरण करना एक बड़ा
अपराध है. योग को एक पार्टी से जोड़ने का घृणित काम किया गया था. इसलिए उस योग दिवस पर अंगुलियां उठ रही थीं. संजय सिंह ने कहा कि मानव शृंखला नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर एक राज्यव्यापी आंदोलन है इसलिए, सबसे अपील की गयी है कि वो आगे आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement