Advertisement
मानव शृंखला आज सुबह से : दो महीने की तैयारी आज दिखायेगी रंग
बिहार को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार शनिवार को देश-दुनिया को बड़ा संदेश देगी. इस दिन राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. जिलों में ड्रोन से तसवीर ली जायेगी. इसके अलावा उपग्रहों से भी इस ऐतिहासिक क्षण को […]
बिहार को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार शनिवार को देश-दुनिया को बड़ा संदेश देगी. इस दिन राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. जिलों में ड्रोन से तसवीर ली जायेगी. इसके अलावा उपग्रहों से भी इस ऐतिहासिक क्षण को कैमरे में कैद करने की तैयारी है. कीर्तिमान को परखने के लिए लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स की टीम भी पटना पहुंच गयी है.
पटना : शनिवार को विश्व में बनने वाली सबसे बड़ी मानव शृंखला के लिए पूरे राज्य में तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्ति के समर्थन में यह शृंखला विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी. इसमें बिहार की भागीदारी का डॉक्यूमेंटेशन होगा. इसके लिए सभी जिलों में ड्रोन से तसवीर ली जायेगी. वहीं, बिहार सरकार के प्रशिक्षण वाले चार हेलीकॉप्टर को कैमरा से लैस कर तसवीर ली जायेगी. इसके अलावा उपग्रहों से भी इमेज लेने की तैयारी की गयी है.
पटना हाइकोर्ट में हलफनामा दायर करने के बाद सचिवालय स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा कि इस दौरान विधि- व्यवस्था को बनाये रखने की पूरी तैयारी की गयी है. जगह-जगह पुलिस, एनएसएस आदि की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला के लिए दो माह तैयारी की जा रही थी. इस दौरान चार बार डीएम-एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग और कई बैठकें की गयीं.
10 करोड़ रुपये होंगे खर्च
श्री सिंह ने कहा कि इस मानव शृंखला में दो करोड़ से भी अधिक लोग शामिल होंगे. सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को समेत राज्य के सभी लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है. पूरे आयोजन पर दस करोड़ रुपये खर्च होंगे . मानव शृंखला की मॉनिटरिंग मुख्यालय के स्तर पर की जायेगी. इसके अलावा हर एक किमी पर निगाह रखने के लिए एक पदाधिकारी को इनचार्ज बनाया गया है. जब इतना बड़ा आयोजन होगा तो रिकार्ड बनेगा ही.
मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में कुल 87 हजार किमी सड़क है. इसके कुल आठवें हिस्सा में मानव शृंखला होगी. इसमें गांव की इंट सोलिंग वाली व कच्ची सड़कें भी होंगी. मुख्य सचिव ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ी मानव शृंखला के लिए लिमका बुक आॅफ रिकार्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स को लिखा गया था. लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स वाले लोग पटना पहुंच चुके हैं.
कि गांधी मैदान में बिहार का नक्शा बनाया जायेगा. इसके साथ ही चार रूट में मानव शृंखला में लोग शामिल होंगे.
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे.
एसपी और डीएम रहेंगे अलर्ट, मुस्तैद रहेगा पूरा सरकारी अमला
पटना : राज्य में बनने वाली मानव श्रृंखला को व्यवस्थित और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र जुटेगा. सभी जिलों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से लेकर सभी स्तर के कर्मियों की निर्धारित अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगायी गयी है. इन स्थानों पर सभी अधिकारियों और कर्मियों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. सभी जिलों में तमाम पुलिस पदाधिकारी मानव शृंखला में शामिल लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में लगे रहेंगे.
जिन-जिन थाना क्षेत्रों से यह मानव श्रृंखला गुजरेगी, वहां सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम के लिए थानों को अलर्ट किया गया है. इस व्यवस्था कार्य में प्रखंड से लेकर जिला स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे. ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर कंट्रोल प्वाइंट बनाया जायेगा. ग्रामीण इलाकों में इस श्रृंखला की व्यवस्था और इसमें शामिल होने के लिए आने वाले सभी लोगों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक एक-एक किमी पर एक कंट्रोल पोस्ट बनाया गया है.
इस पोस्ट में एक मजिस्ट्रेट समेत अन्य स्तर के तीन-चार पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. इन पोस्टों में एक-एक वाहन और पीने के पानी की व्यवस्था भी रहेगी. जिन लोगों के गांव काफी दूर हैं, उन्हें लाने और पहुंचाने की व्यवस्था भी इस पोस्ट में मौजूद वाहन के जरिये होगी. किसी तरह की आपात स्थिति में इन वाहनों का उपयोग करके लोगों को पास के स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कहीं पहुंचाया जायेगा. हर चार या पांच कंट्रोल पोस्ट पर एक-एक एंबुलेंस को भी तैनात किया जा रहा है. मानव श्रृंखला के दौरान हर पल की खबर लेने और किसी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य की व्यवस्था करने के लिए पुलिस मुख्यालय का कंट्रोल रूम हर तरह से अलर्ट रहेगा.
पुलिस अधिकारी रहेंगे गांधी मैदान में
मुख्यमंत्री समेत पुलिस महकमे के तमाम अाला अधिकारी गांधी मैदान में बनने वाले बिहार के नक्शे का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा वे सभी आला अधिकारी भी गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे, जिनकी ड्यूटी मानव श्रृंखला में कहीं नहीं लगी है. इसके अलावा किसी भी स्तर के वहीं अधिकारी और कर्मचारी इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे, जिनकी ड्यूटी अन्य कहीं नहीं लगी है. जिनकी ड्यूटी इसके प्रबंधन में लगी हुई है, उन्हें इसमें शामिल नहीं होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement