Advertisement
जालसाज ने साथी के साथ एक करोड़ से अधिक ठगे
पटना : कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दीघा के आजाद नगर के रवींद्र कुमार ने अपने साथी अभिनव आनंद के साथ मिल कर दर्जनों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है. रवींद्र की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर कई अन्य लोग भी गुरुवार को कोतवाली थाने पहुंचे और बताया कि […]
पटना : कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दीघा के आजाद नगर के रवींद्र कुमार ने अपने साथी अभिनव आनंद के साथ मिल कर दर्जनों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है. रवींद्र की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर कई अन्य लोग भी गुरुवार को कोतवाली थाने पहुंचे और बताया कि उन लोगों से बीएड कराने, विदेश भेजने, इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज के नामांकन में दो लाख तो तीन लाख ले लिया है. कोतवाली थाने में मौजूद प्रमोद ने बताया कि बीएड में नामांकन के लिए इन लोगों ने ढाई लाख ठग लिये थे. इसके साथ ही उन लोगों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि रवींद्र कौशिल्या एस्टेट में खुले कैरियर क्रैकर के कार्यालय में हमेशा बैठता था. पुलिस को अब उसके साथी अभिनव आनंद की तलाश है, जो पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड है. कोतवाली पुलिस ने रवींद्र को दीघा से पकड़ कर लाया था.
यहां पुलिस को जानकारी मिली कि उनके यहां इसके खिलाफ दूसरे भी मामले दर्ज है. जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार रवींद्र ने अपने पार्टनर अभिनव आनंद के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी की है. कई लोगों ने कोतवाली थाने में पहचान की और बताया कि वह उस कार्यालय में बैठता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement