21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच व बाइपास पर रेंगती रहीं गाड़ियां

जाम से बेहाल. दो ट्रैफिक कर्मियों को सस्पेंड किये जाने के बाद भी नहीं दिख रही मुस्तैदी पटना : लगातार तीसरे दिन भी बाइपास पर गाड़ियां रेंगती रही. गुरुवार को जीरो माइल से मीठापुर तक रफ्तार प्रभावित रहा. वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से और रॉन्ग साइड में भारी वाहनों के घुसा देने […]

जाम से बेहाल. दो ट्रैफिक कर्मियों को सस्पेंड किये जाने के बाद भी नहीं दिख रही मुस्तैदी
पटना : लगातार तीसरे दिन भी बाइपास पर गाड़ियां रेंगती रही. गुरुवार को जीरो माइल से मीठापुर तक रफ्तार प्रभावित रहा. वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से और रॉन्ग साइड में भारी वाहनों के घुसा देने के बाद जाम भीषण हो गया. सुबह में समस्या ज्यादा रही.
जाम में स्कूल बस फंसे. बुध‌वार को दो ट्रैफिक कर्मियों को मौके पर मौजूद नहीं होने के आरोप में सस्पेंड किये जाने के बाद भी ट्रैफिक कर्मी मुस्तैद नहीं दिखे. एक लेन जाम होने के बाद भारी वाहन विपरीत लेन में घुस रहे थे. हालांकि सिपारा से फुलवारी तक का बाइपास जाम से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं रहा. इस रूट पर हल्का दबाव देखा गया.
सर्विस लेन भी जाम : मुख्य बाइपास पर जाम लगने के बाद सर्विस लेन पर गाड़ियां चलने लगी. जिसके बाद यहां भी भारी वाहन घुसा देने के बाद जाम की स्थिति बन गयी. सर्विस लेन ज्यादा देर तक प्रभावित रहा. मुख्य सड़क क्लियर होने के बाद यहां से गाड़ियां निकल पायी.
गांधी मैदान में प्रदर्शन से जाम : गांधी मैदान में संगठनों के प्रदर्शन के बाद जाम लगा. जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गये थे, जिससे रामगुलाम से वाहनों को एक्जीबिशन रोड की तरफ मोड़ दिया जा रहा था. दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बसें भी जाम में फंसी.
पटना सिटी : अशोक राजपथ पर गुरुवार को भी वाहनों को रफ्तार नहीं मिल सकी. दिनभर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम रही. अशोक राजपथ पर वाहनों का दबाव कायम रहने, सड़कों पर लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य होने के साथ अतिक्रमण से सड़क संकरी हो गयी है. जाम की यह समस्या खाजेकलां से लेकर चौक के बीच, चौक से लेकर झाऊगंज के बीच व हाजीगंज से लेकर मालसलामी के बीच में कायम थी. स्थिति यह थी कि जाम की वजह से फजीहत यात्रियों को झेलनी पड़ रही थी. मिनटों का सफर घंटों में तय हो रहा है.
ट्रकों व मालवाहक वाहनों कतार लगा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश गुरुवार को भी एनएच व गांधी सेतु की सड़कों पर दिखी. हालांकि, पुलिसकर्मियों की
चौकसी से यात्री वाहनों को रफ्तार मिलती रही, लेकिन वाहनों का दबाव कायम रहा. सेतु पर वनवे स्थल लेकर जीरो माइल तक कभी सरकते, तो कभी रुक-रुक जाम लगने की स्थिति दिखी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आ रही थीं. खासतौर पर पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक व पश्चिम में भी कुछ इसी तरह की स्थिति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें