पटना : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने राजस्व वसूली सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने का अधिकारियों को निर्देश दिया. विभाग ने पिछले साल की अपेक्षा इस बार अब तक 15 फीसदी राजस्व अधिक वसूल करने में सफल रहा है.
विभाग ने 900 करोड़ राजस्व वसूल किया है. मंत्री ने परिवहन निगम को मिली नयी बसों काे उन रूटों पर चलाने के लिए कहा है, जिस रूट में बस कम है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. उन्होंने वाहनों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट, कॉमर्शियल वाहनों में स्पीड नियंत्रक मशीन लगाने का अनुपालन कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मंत्री ने जिले में बन रहे जिला परिवहन कार्यालय भवन, औरंगाबाद में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थिति की भी समीक्षा की. समीक्षा बैठक में विभागीय प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, परिवहन आयुक्त राम किशोर मिश्र, परिवहन निगम के प्रशासन मुख्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.