पटना: जदयू अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के लिए रजामंद हो जाता है, तो बेहतर होगा. ये बातें सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी का बिहार में प्रवेश निषेध है, उन्होंने कहा कि उनके कहीं आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
वे बिहार आते हैं, तो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इससे बड़ी खुशी की बात भला और क्या हो सकती है? क्या वे पटना की हुंकार रैली में आयेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में चर्चा चल रही है. उनका कार्यक्रम तय होगा, तो इसकी सूचना सार्वजनिक की जायेगी. रुडी ने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच कोई दरार नहीं है. देश की जनता एनडीए को केंद्र की सत्ता में देखने को बेकरार है.
महाराजगंज का इतिहास बनेगा
यह पूछे जाने पर कि सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को लेकर यदि बिहार में विवाद न होता, तो महाराजगंज उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत होती, इस पर रुडी ने कहा कि उन्होंने जब यह प्रतिक्रिया दी थी.
वहां एनडीए प्रत्याशी की जीत का इतिहास बनाने जा रहा है. मौके पर विधायक प्रेमरंजन पटेल, विनोद नारायण झा, पूर्व विधान पार्षद राम किशोर सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता व प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख थे.